मैनपुर-नए शिक्षा सत्र की तैयारी के लिए नए जिला मिशन समन्वयक ने संकुल समन्वयको की हुई बैठक

मैनपुर-नए शिक्षा सत्र की तैयारी के लिए नए जिला मिशन समन्वयक ने संकुल समन्वयको की हुई बैठक

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मैनपुर-नए शिक्षा सत्र की तैयारी के लिए नए जिला मिशन समन्वयक ने संकुल समन्वयको की हुई बैठक

 

मैनपुर दिनांक 08/06/2023 को बी आर सी सी प्रशिक्षण हाल में नव पदस्थ जिला मिशन समन्वयक श्री के एस नायक सर की उपस्थिति में संकुल समन्वयको का समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें नये शैक्षिक सत्र 16 जून से प्रारंभ होना है जिसके लिए पूर्व आवश्यक तैयारी जैसे की शाला भवन व शाला परिसर की साफ सफाई, सभी बच्चो को पाठ्य पुस्तकें गणवेश शाला जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रदान करना, और पोर्टल पर जानकारी देना 6से 14 वर्ष के बच्चो का शत प्रतिशत नामांकन,पर चर्चा हुई साथ ही नये शिक्षा सत्र में एफ एल एन, निष्ठा, बालवाड़ी, स्कूल रेडिनेस, 1जून से 15 जून तक की जी 20 जनभागीदारी पखवाड़ा मनाने और उसकी जानकारी ट्विटर पर अपलोड करना तथा शालाओं के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत कार्य का समीक्षा किया गया तथा शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति एवं 0 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का सर्वे तथा 21 प्रकार के दिव्याग बच्चों का चिन्हांकन कर जानकारी देना।साथ ही नये सत्र में संकुल समन्वयक अपने संकुल को कैसे बेहतर तरीके से आगे ला सकते है ताकि अच्छे से सारे आकादमिक कार्यक्रम सही व समय पर हो सके इसकी विस्तार से समन्वयकों से विचार लिए।
इस समीक्षा बैठक जिला मिशन समन्वयक गरियाबंद के एस नायक विकासखंड स्रोत समन्वयक मैनपुर शिव कुमार नागे , सहायक कार्यक्रम समन्वयक प्रशिक्षण विल्सन थॉमस, जिला प्रोग्रामर नदीम ,मैनपुर विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक श्री मुकेश ठाकुर,सुंदर कश्यप,डोमार साहू,भानुप्रताप राठौर,भागीरथी नागेश,भूषण पाण्डे, किशोर मिश्रा,तुपेंद्र मिश्रा,दिनेश कुमार नेताम, सुनील सूर्यवंशी,प्रताप सिंह टोप्पो,मनोहर ध्रुव,सरोज सेन,नरेंद्र दिवान,संतोष ध्रुव,रामेश्वर नागेश,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read