पद्मश्री मदन चौहान और पूज्य दीदी माँ के हाथों से बेस्ट गीतकार और मानस रत्न अलंकरण से अलंकृत हुए डाॅ देवदास

पद्मश्री मदन चौहान और पूज्य दीदी माँ के हाथों से बेस्ट गीतकार और मानस रत्न अलंकरण से अलंकृत हुए डाॅ देवदास

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पद्मश्री मदन चौहान और पूज्य दीदी माँ के हाथों से बेस्ट गीतकार और मानस रत्न अलंकरण से अलंकृत हुए डाॅ देवदास

यह एक संयोग की बात है कि राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्डी गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास के लिखे हुए हिन्दी और छत्तीसगढ़ गीतों को भारतीय फिल्म जगत के तीन पद्मश्री पुरस्कृत सिंगर अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, और सुरेश वाडेकर के अलावा साधना सरगम, ऐश्वर्या पंडित आदि ने अपनी आवाज दी है। जिसे विश्वविख्यात टी सीरीज कंपनी ने रिलीज की है । उसे आज छत्तीसगढ़ के कला साधक पद्मश्री मदन चौहान जी के करकमलों से बेस्ट गीतकार अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र मैजिक एण्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा प्रेषित की गई थी।
उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या और मानस के प्रचार प्रसार में निरंतर अग्रणी सहभागिता निभाने के लिए डाॅ देवदास को अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचिका पूज्य दीदी माँ मंदाकिनी श्री राम किंकर जी के करकमलों से मानस रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया । डाॅ देवदास ने इस अवसर पर दीदी माँ को अपनी अनमोल कृति छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या पुस्तक भेंट की। यह मानस गान महोत्सव एवं अलंकरण समारोह का आयोजन मानस दर्शन जीवन अर्पण के तत्वावधान में बेमेतरा जिला के पिपर भट्ठा गाँव में किया गया । इसमें राज्य के मानस मर्मज्ञ, संगीतकार, गीतकार, लोक कलाकार आदि ने अपनी भावभरी प्रस्तुति प्रदान की

इस कार्यक्रम के कल्पनाकार है दीपक गुहा सर जी जो विगत तीन वर्षों से सभी राज्य स्तरीय मानस संघों को साथ लेकर कार्य करते आ रहे हैं। इस दो दिवसीय समारोह में अतिथि के रुप में आमंत्रित थे सांसद विजय बघेल,अवधेशचंदेल , विधायक आशीष छाबड़ा, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन उपसंचालक युगल तिवारी जी, पूर्व विधायक सियाराम साहू जी, तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ से गोपाल वर्मा, जगदीश देशमुख, पुरुषोत्तम राजपूत, गुप्तेश्वर बघेल, लोकेश गायकवाड़, अचल वैष्णव आदि। श्री राम किंकर शिष्य परिषद बेमेतरा, राज मानस संघ धमतरी से भूषण चन्द्राकर, डाॅ डी एल देवांगन, योगेश्वर साहू, दानीराम और हिरवानी जी। श्री राम सेवा सत्संग समिति , महिला स्वसहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासियों पिपर भट्ठा की ओर से बहुत सुंदर भोजन आदि की व्यवस्था की गई। प्रभावपूर्ण संचालन आत्मा राम साहू, देवलाल सिन्हा, पुनेश्वर, पिंटू, प्रजापति सर, बनपेला सर, मेसूल साहू,आदि के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन अनिल रजक जिला मानस संघ अध्यक्ष बेमेतरा द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read