सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग की 3 छात्राओं का नवोदय, प्रयास, एकलव्य विद्यालय में हुआ चयन प्रतिवर्ष होती आ रही है विद्यार्थियों का चयन लंकेश्वरी बालसंस्कार समिति एवं प्राचार्या नरेंद्र साहू ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई एवं की उज्जवल भविष्य की कामना

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग की 3 छात्राओं का नवोदय, प्रयास, एकलव्य विद्यालय में हुआ चयन प्रतिवर्ष होती आ रही है विद्यार्थियों का चयन लंकेश्वरी बालसंस्कार समिति एवं प्राचार्या नरेंद्र साहू ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई एवं की उज्जवल भविष्य की कामना

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग की 3 छात्राओं का नवोदय, प्रयास, एकलव्य विद्यालय में हुआ चयन

प्रतिवर्ष होती आ रही है विद्यार्थियों का चयन लंकेश्वरी बालसंस्कार समिति एवं प्राचार्या नरेंद्र साहू ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई एवं की उज्जवल भविष्य की कामना

देवभोग :- लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने शासन द्वारा विभिन्न आवासीय विद्यालयों हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। एकलव्य विद्यालय कक्षा षष्ठम हेतु भैया डिकेश मांझी पिता अनिल मांझी, प्रयास विद्यालय कक्षा नवम हेतु भैया वेदप्रकाश बेहरा पिता भगवानो बेहरा तथा नवोदय विद्यालय कक्षा षष्ठम हेतु बहिन डाली साहू पिता श्री प्रकाश साहू ने सफलता प्राप्त किया है। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र- छात्रा प्रारंभ से ही मेहनती व मेधावी रहे हैं। भैया-बहिनों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी मार्गदर्शक आचार्य हेमन्त यादव, रामकुमार यादव व आचार्य परिवार से चूड़ामणि कश्यप के साथ ही देवानंद बिसी, अजय नेताम, लक्ष्मीनारायण कश्यप, रघुवर कश्यप, अरविंद नागेश, दिलीप नायक, सनातन कश्यप अभिराम बिसी श्रीमती मधु रघुवंशी, श्रीमती अनीता बेहेरा के साथ ही संचालन समिति के राजेश अग्रवाल, सुधीर भाई पटेल, लक्ष्मीनारायण अवस्थी, सूर्यमन सिंह यादव, विजय मिश्रा, तस्मीत पात्र, रामकुमार नागेश एवं लक्ष्मीकांत बेहेरा ने भैया-बहिनों की इस सफलता पर हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read