अमलीपदर सरस्वती शिशु मंदिर में नवोदय में हुआ चयन

अमलीपदर सरस्वती शिशु मंदिर में नवोदय में हुआ चयन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर सरस्वती शिशु मंदिर में नवोदय में हुआ चयन

 

अमलीपदर-अध्यन रत कक्षा पंचम के भैया रेखराज साहू पिता श्री यशवंत साहू ग्राम गुरजीभाठा का नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी के लिए चयनित हुआ विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार चक्रधारी जी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि हमारे विद्यालय से प्रत्येक वर्ष होनहार विद्यार्थी का नवोदय, एकलव्य,एवम प्रयास विद्यालय में चयन होता है। मैं चयनित विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इस प्रकार कुलेश्वरी बाल संस्कार शिक्षण समिति के समस्त पदाधिकारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल राम चक्रधारी जी, वरिष्ठ आचार्य श्री बंशी धर साहू जी,श्री तीर्थो राम यादव जी,श्री सोप सिंग मरकाम जी,श्री योगेश निषाद जी,श्री हेमंत निर्मलकर जी, श्री संतोष निर्मलकर जी,दीदी जमुना त्रिपाठी जी, कु वैशाली महंती जी, अल्का शुक्ला जी,एवम गांव के लोग शुभकामनाएं ज्ञापित किए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read