अमलीपदर-रथजात्रा महोत्सव के चतुर्थ दिवस ओड़िया नाचा की धूम अमलीपदर में रातभर दर्शकों ने उठाया लुत्फ़

अमलीपदर-रथजात्रा महोत्सव के चतुर्थ दिवस ओड़िया नाचा की धूम अमलीपदर में रातभर दर्शकों ने उठाया लुत्फ़

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर-रथजात्रा महोत्सव के चतुर्थ दिवस ओड़िया नाचा की धूम

अमलीपदर में रातभर दर्शकों ने उठाया लुत्फ़

अमलीपदर-गत दिनों श्री गुंडीचा मंदिर परिसर अमलीपदर के तत्वाधान में संध्या महाआरती के पश्चात रथजात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया!इस कड़ी में चतुर्थ दिवस ओड़िया नाचा कपटी भाई को दूर से सलाम शीर्षक का रंगारंग आयोजन हुआ!नाचा मंडली छत्तीसगढ़ मैनपुर ब्लॉक के ग्राम बुड़गेलटप्पा से आमंत्रित किया गया था!जिसमें ओडिशा के सुप्रसिद्ध नाचा कलाकार भी शामिल हुए!कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया!नाचा के मुख्य नाटककार शिक्षक केशरी खरसैल ने अपने निर्देशन में विविध प्रस्तुतियों का संचालन किया!जिसमें रिकार्डिंग डांस, प्रहसन,कामेडी-हास्य के साथ अनेक रसों पर मंचन किया गया!नाचा में श्रोताओं ने रातभर रतजगा कर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read