सरपंच सचिव कि लापरवाही पुल निर्माण कर मुरूम के जगह दिया मिट्टी आवा जाहि के लिए हो रहे हैं ग्रामीण परिशान

सरपंच सचिव कि लापरवाही पुल निर्माण कर मुरूम के जगह दिया मिट्टी आवा जाहि के लिए हो रहे हैं ग्रामीण परिशान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सरपंच सचिव कि लापरवाही पुल निर्माण कर मुरूम के जगह दिया मिट्टी आवा जाहि के लिए हो रहे हैं ग्रामीण परिशान

गरियाबंद जिला देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कैटपदर में सरपंच सचिव कि लापरवाही के चलते ग्रामीणों को काफी परिशानी का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि कुछ दिन पहले कैटपदर से कसीपानी जाने मुख्य मार्ग पर पुल का निर्माण किया गया है जिसमें मुरूम के जगह मिट्टी को पाट दिया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन बारिश के मौसम के चलते आवा जाहि पुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है इसके चलते इसमें पैदल तो दूर बाइक पर भी चलने से लोग डर रहे हैं। कैटपदर सकसीपानी आने के लिए पक्का रास्ता नहीं है इसी रास्ते से ही ग्रामीण कैठपादर से कसीपानी आना-जाना करते हैं ग्रामीणों को आना जाना करना मुसीवत का कारण बन गया है कई बाइक सवार फिसल कर गिर रहे इस प्रकार सरपंच सचिव कि अनियमितता लापरवाही से ग्रामीण भारी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read