धर्मांतरण जागरूकता अभियान

धर्मांतरण जागरूकता अभियान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

धर्मांतरण जागरूकता अभियान


धर्मांतरण रोकने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गांव गांव में धर्म परिवर्तन के खिलाप मोर्चा खोलकर गांव गांव में जाकर सत्य सनातन धर्म का प्रचार कर हैं और हनुमान चालीसा पाठ कर ग्रामीणों को हनुमान चालीसा की धार्मिक ग्रंथ का वितरण कर रहे हैं

कल दिनांक 01/07/2023 दिन शनिवार को गरियाबंद जिले के ग्रामीण अंचल में बढ़ते धर्मांतरण की समस्या को देखते हुए सर्व सनातनी समाज द्वारा आशुतोष सिंह राजपूत (चिराग ठाकुर ) की अगुवाई से ग्राम पंचायत मटिया के दुर्गा मंदिर (हनुमान मंदिर) में शाम 5 बजे करीब 2 घंटे का धर्म जागरूकता अभियान चलाया गया और अखंड हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण कराया गया साथ ही ग्रामीणों को सनातन हिन्दू धर्म के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया और सभी ग्रामीणों को हनुमान चालीसा का वितरण कर नित्य हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प कराया गया इसी बिच सनातन विरोधी धर्मांतरणकारी मिशनरियों पर खुली चेतावनी देते हुए कहां गया की उनके द्वारा अगर धर्मांतरण का अधर्मी कार्य जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो हम सभी सनातनीयो द्वारा सख्त से सख्त इनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी अभी माला से मना रहे हैं आगे चलकर भाला से मनाएंगे ऐसा तंज कश्ती हुए उनके द्वारा बयान दिया गया

बाइट 01 – गौरीशंकर कश्यप (सिरफिरा)

विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सह मंत्री गौरीशंकर कश्यप ने कहा की , अब हिन्दु संगठित होते जा रहें है किसी की लालच में नहीं पड़ने वाले हम प्रत्येक गाँव जा कर हिंदुत्व भाव जगाने सभी हिंदुओं को और संगठित करने के लिए हनुमान चालीसा पाठ करेंगे , और धर्म परिवर्तन करने वालों को वो जिस भाषा में समझेंगे उनको उस भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे ,

बाइट 02-आशुतोष सिंह राजपूत


आशुतोष सिंह राजपूत ( चिराग ठाकुर) ने कहा_ यह सनातनी कार्यक्रम की शुरुआत है अब हम हर ग्रामीण से ग्रामीण अंचल में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और धर्म जागरूकता अभियान चलाएंगे और मिशनरियों को खदेड़ भगाई ने कहा और जल्द से जल्द सभी क्षेत्रीय संतो को एकत्रित कर बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से_ युवा सनातनी युवा प्रियांशु तिवारी जी , पंडित सागर मिश्रा जी, रंजन यादव जी, आयुष दुबे जी , राहुल सोनवानी जी, राज तिवारी जी,विवेक ,मुकेश चिंटू यादव ,विवेकानंद,कृष्णकांत वैष्णव ,मोहन यादव ,मनीष सिन्हा, सौरव साहु, घनश्याम यादव, लिकेश नागेश, रूपेश यादव ,जसमोद चक्रधारी, अनिल दौरा ,अजय यादव ,रूपेश मांझी, दीपक कश्यप ,पिंकू, टप्पू भुनेश्वर, तुलाराम, राकेश, चोहन,

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शक्ति उपस्थित रही _तारा बंजारे, जसवंती सोनवानी, गोमती, प्रमिला ,हिना ,महेश्वरी ,चांदनी , सोमवारी ,लक्ष्मी, मुस्कान, सुनीता, तारिणी ,रुकमणी ,गौरी ,प्रभासिनी,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read