देवभोग_ रद्दी अखबार में खाद्य सामग्री परोसने पर रोक लगाने प्रेस कल्ब ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

देवभोग_ रद्दी अखबार में खाद्य सामग्री परोसने पर रोक लगाने प्रेस कल्ब ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग_ रद्दी अखबार में खाद्य सामग्री परोसने पर रोक लगाने प्रेस कल्ब ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।


प्रेस कल्ब देवभोग ने रद्दी अखबार में खाद्य सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर आज एसडीएम अर्पिता पाठक को ज्ञापन सोपा है।प्रेस कल्ब ने ज्ञापन में बताया की अखबार के प्रिटिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले इंक में घातक केमिकल के घटक होनें के कारण यह कैंसर का कारण बनता है।कई राज्यों में इस पर सामग्री परोसना प्रतिबंध है,लेकिन जिले में इसका उपयोग होटलों में जम कर हो रहा है। स्कूलों के आस पास भी खोले गए खोमचे में छात्रों को बेचे जाने वाले नाश्ता भी पेपर में लपेट कर दिया जा रहा है।क्लब ने जागरूकता अभियान के साथ साथ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है।एस डी एम अर्पिता पाठक ने मामले में जल्द ही सज्ञान लेने का भरोसा दिलाया है।


ज्ञापन सौंपते देवभोग प्रेस कल्ब

इस तरह पेपर में नाश्ता परोसा जाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read