देवभोग से बड़ी खबर हाथी का आतंग हाथी देखने उमड़ी थी भीड़ उसी बीच पागल कुत्ते ने 15 लोगों को दौड़ा- दौड़ाकर कटा

देवभोग से बड़ी खबर हाथी का आतंग हाथी देखने उमड़ी थी भीड़ उसी बीच पागल कुत्ते ने 15 लोगों को दौड़ा- दौड़ाकर कटा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग से बड़ी खबर हाथी का आतंग हाथी देखने उमड़ी थी भीड़ उसी बीच पागल कुत्ते ने 15 लोगों को दौड़ा- दौड़ाकर कटा


देवभोग- पहली बार देवभोग क्षेत्र में जंगली की हाथी दिखाई दिया तो भीड़ का जमावड़ा हुआ फिर भीड़ ने घेर लिया हाथी 7 घंटे तक 300 मीटर के अंतराल में भाग दौड़ करता रहा। छेड़ने से हाथी गुस्से में भी है,वहीं भीड़ को नियंत्रण करने फॉरेस्ट विभाग,पुलिस और राजस्व के टीम दिन भर जुटे रहे।

वहीं उसी इलाके में एक पागल कुत्ते ने 15 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काट लिया,कुत्ते काटने के कारण सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं,वहीं एक लड़का हाथी को देखकर बेहोश हो गया,विडियो बनाते वक्त भड़के हाथी के चपेट में आने से निषाद पारा का एक 17 वर्षीय लड़का बाल बाल बच गया,दहशत के कारण तबियत बिगड़ी तो लड़के को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

*कुत्ते ने 14 को काट दिया*- हाथी देखने जुटी फोकटपारा इलाके के भीड़ में अचानक एक आवारा कुत्ता हमलावर हो गया।देखते ही देखते 4 घंटे के भीतर 14 लोगो को काट दिया। देवभोग अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश साहू ने बताया की कुत्ते काटने से इलाज के लिए शाम 5 बजे तक भानु पात्र 37 वर्ष,प्रताप सिंह 46 वर्ष,रजत 26वर्ष,तोषण नायक 34वर्ष,नवल सिंह 50वर्ष,लेखधर 65वर्ष,नंद, कुमार 37वर्ष,रुकमणी 46 वर्ष,तावेश 18 वर्ष,समीक्षा 12 वर्ष ,अनुग्रह 10 वर्ष,सामेल 12वर्ष , निलराम 45वर्ष ,रूपसिंह 22वर्ष आए थे जिनका आवश्यक उपचार किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read