आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर निष्टिगुड़ा पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष कहा स्वास्थ्य सेवा सर्वोपरि धर्म-भागीरथी मांझी

आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर निष्टिगुड़ा पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष कहा स्वास्थ्य सेवा सर्वोपरि धर्म-भागीरथी मांझी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरगद अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर निष्टिगुड़ा पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष कहा स्वास्थ्य सेवा सर्वोपरि धर्म-भागीरथी मांझी

देवभोग- विकासखंड देवभोग के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निष्टिगुड़ा के मितानिनो का मासिक बैठक भागीरथी माझी पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष,वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माझी जिसमें सेंटर के अधीनस्थ मितानिनो और द्वारा काफी सक्रियता के साथ अपना दायित्व का निर्वहन करते पाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भागीरथी मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार की महती योजना से ग्रामीणों को संजीवन का लाभ मिल रहा है। यद्यपि हमारे क्षेत्र प्रदूषण मुक्त है,फिर भी हमें सजग रहने की जरूरत है स्वास्थ्य सेवा ही मानवता की सर्वोपरि धर्म है,उनको निभाना हम सबकी जिम्मेदारी है बरसात के मौसम में अनेक प्रकार के मौसमी बीमार की संभावना रहती है, उनसे निपटने का सबसे सरल इकाई स्थानीय मितानिनो पर निहित होता है। जो गांव मोहल्ले में अपना सेवा दे रही है,खासकर इस क्षेत्र में एनीमिया खून की कमी जैसे गर्भवती महिलाओं के लिए समस्या रहती थी,उसे मितानीनो के जरिए जागरूक किया जा रहा है। सिरप,गोली,टेबलेट देकर घातक बीमारी से जच्चा- बच्चा को स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखने कार्य किया जा रहा है। जो सराहनीय है क्षेत्र में आई फ्लू जैसी बीमारी भी फैल रहा है उनसे सुरक्षित एवं सावधान रहने की जरूरत है इस बैठक में नरेंद्र सिदार H.W.C. मंजूरी यादव M.T. मितानिन कंतुना सोनवानी,हेमांगिनी नागेश,ललिता नायक,सुभद्रा नेताम,तिलमनी जगत,कमला नेताम, दिनेशवरी ध्रुव,मनलोभा कश्यप,दिव्यलता मरकाम, अजीत यादव उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read