पंडरा माली समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पंडरा माली समाज 28 को करेंगे 130सी पर धरना प्रदर्शन

पंडरा माली समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पंडरा माली समाज 28 को करेंगे 130सी पर धरना प्रदर्शन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पंडरा माली समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पंडरा माली समाज 28 को करेंगे 130सी पर धरना प्रदर्शन

गरियाबंद-:- देवभोग पंडरा माली समाज ने देवभोग के आसरा लॉज में हुई गुलाब बीसी की मृत्यु पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर देवभोग पंडरा माली समाज द्वारा देवभोग बस स्टैंड 130सी में धरना प्रदर्शन के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि दिनांक 03/07/23को आसरा लॉज देवभोग में गुलाब बीसी पिता गंगाराम बीसी जाति माली निवासी कुम्हड़ई खुर्द की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी जिसकी जानकारी लेने पंडरा माली समाज के पदाधिकारी द्वारा दिनांक 11/07/23 को थाना प्रभारी महोदय से मुलाकात की गई। थाना प्रभारी देवभोग द्वारा पंडरा माली समाज को 15दिवस का समय दिया गया था लेकिन आज तक थाना प्रभारी देवभोग द्वारा कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे पंडरा माली समाज देवभोग भारी आक्रोशित होकर दिनांक 28/07/23 दिन शुक्रवार समय 10:00 बजे देवभोग बस स्टैंड 130सी एवं थाना घेराव के लिए पंडरा माली समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read