देवभोग लॉज में मिली थी मृतक की लास*,अभी तक पुलिस नही सुलझा सकी है केश,*हत्या है या कोई साजिश पुलिस नही कर पा रही है पर्दाफास*,पंडारामाली समाज ने खोला मोर्चा..

देवभोग लॉज में मिली थी मृतक की लास*,अभी तक पुलिस नही सुलझा सकी है केश,*हत्या है या कोई साजिश पुलिस नही कर पा रही है पर्दाफास*,पंडारामाली समाज ने खोला मोर्चा..

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग लॉज में मिली थी मृतक की लास*,अभी तक पुलिस नही सुलझा सकी है केश,*हत्या है या कोई साजिश पुलिस नही कर पा रही है पर्दाफास*,पंडारामाली समाज ने खोला मोर्चा..

देवभोग- दरअसल, पंडरामाली समाज ने आज देवभोग थाने का घेराव और नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया है,विगत 3 जुलाई को समाज के ही 30 वर्षीय युवक गुलाब बीसी का शव एक लॉज के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी. पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगया था।मामले के शुरुआती पीएम रिपोर्ट में मौत हार्ट अटैक से बताए जाने के कारण पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है,लेकिन पण्डरा माली समाज का आरोप है,पुलिस ने जाँच -जाँच के खेल सिवाय कुछ नही किया। वही पुलिस का कहना है,मौत के पी.ए. और एफ.एस.एल रिपोर्ट नही आने के कारण विवेचना में है। घंटो जाम के चलते एन एच 130। पर यातायात बाधित रहा वही पुलिस अधिकारी भी दो तीन बार समझाईश करते रहे। वही जाम लगाने वाले समाज के लोग भी अपने माँग पर अडे रहे।क्षेत्रीय विधायक के पहुँचने के बाद माहौल और गरमा गया वही पुलिस के कारवाई के सुस्ती पर विधायक भडके भाजपा विधायक ने भी कार्रवाई नहीं करने पर संगठन के साथ मिल कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी भी समाज के समर्थन में दिखे।समाज जिन पाँच बिन्दु को लेकर जाम लगायी है उसमे अपराधी की गिरफ्तारी और लाँज को सील करने को कहा। एडिशनल एसपी ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्रवाई के साथ ही दो दिन के भीतर केस से जुड़े सारे तथ्य सामने ले आने का भरोसा दिलाया है,साथ ही कहा कि समाज को समझाइश देने के बाद समाज ने NH 130 चक्काजाम से हटा दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read