नवी मोहर्रम रियासत इमामबाड़ा राजा साहब नानपारा में आग का मातम किया गया

नवी मोहर्रम रियासत इमामबाड़ा राजा साहब नानपारा में आग का मातम किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता- मुस्तफा अली खान की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

नवी मोहर्रम रियासत इमामबाड़ा राजा साहब नानपारा में आग का मातम किया गया

दिनांक 28 जुलाई 2023 को रियासत इमामबाड़ा नानपारा जनपद बहराइच में शबे आशूरा यानी 9 मोहर्रम को अंजुमन अब्बासिया नानपारा जनपद बहराइच की तरफ से आग का मातम किया गया ।
जिसमे बच्चो और बूढ़े लोगो ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और साथियों की याद में जलते अंगारों पे आग का मातम किया ।
अंजुमन अब्बासिया नानपारा के सदर राशिद नवाब ने बताया कि 9 मोहर्रम को हर साल आग का मातम इसी रियासत इमामबाड़ा में होता चला आ रहा है ।
इस रात को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने यजीदी फ़ौज से एक रात की मोहलत मांगी थी जिससे वो रात भर खुदा की इबादत कर सके ।
अंजुमन अब्बासिया इंतजामिया कमेटी में कदीर नवाब , जीशान कदीर , अख्तर नवाब , कलीम पुरानी बाजार , अहसन, वजीर हसन , कारी आबिद हुसैन , शहजाद , जिया नवाब , मुन्ने नवाब , प्यारे नवाब आदि लोग शामिल रहे ।
इस मौके में नानपारा , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री अब्दुल वहीद , कोतवाल नानपारा हेमंत कुमार गौड़, राजा बाजार चौकी इंचार्ज नरेन्द्र कुमार चौधरी , कस्बा चौकी इंचार्ज रवेंद्र कुमार वा भारी पुलिस बल एवम अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ नानपारा के पदाधिकारीगण मौजूद वा मुस्तैद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read