मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से सटा ताजिया, करंट लगने से 4 की मौत

मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से सटा ताजिया, करंट लगने से 4 की मौत

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से सटा ताजिया, करंट लगने से 4 की मौत

 

बोकारो । झारखंड के बोकारो में मुहर्रम का मशाल हाई क्वालिटी तार की चपेट में आ गया, जिससे करीब 15 लोग झुलस गए, जिनमें से चार की मौत हो गई। अन्य त्रय का बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में इलाज चल रहा है। घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव की है। घटना के बाद मॉस्क पर स्क्रीम कॉल मच गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को मुहर्रम को लेकर मार्च निकाला गया था। इस दौरान ताजिया उठाव के क्रम में वो ऊपर से चढ़ने वाले 11 हजार हाईटेंशन तार में बैठ गए। इससे ताजिया में मुद्रा चक्र घटित हुआ। बाजा प्लेयर के लिए बैटरी ब्लास्ट कर दिया गया.

इस घटना में 13 लोग घायल हो गये. सभी को सामान-अपार्टमेंट में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से प्रतिशोध को जन्म दिया गया है।

पेटरवार एबोलोलैट कुमार ओझा ने इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों का नाम साज़िद रज़ा (18 वर्ष), कंप्लीटुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष) और साजिद रज़ा (18 वर्ष) हैं। इसके अलावा, बीजीएच में सलाजादीन शोधकर्ता, इब्राहिम शोधकर्ता, लाल मोहम्मद शोधकर्ता, फियादौस शोधकर्ता, शाकिर शोधकर्ता, महताब आलम, मुजम्मिल शोधकर्ता, आरिफ अभियोजक और शाहबाज का इलाज जारी है।

पेट्रवार मंच के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मुहर्रम के जुलूस में ताजिया उठाने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, अन्य नौ क्रेटों को बीज में भर्ती किया गया है। आस्था की देख-रेख में इनका इलाज चल रहा है। प्रशासन अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटा हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read