बढ़ती महंगाई को लेकर किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय, केंद्र में बैठी सरकार को घेरा

बढ़ती महंगाई को लेकर किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय, केंद्र में बैठी सरकार को घेरा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बढ़ती महंगाई को लेकर किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय, केंद्र में बैठी सरकार को घेरा

देवभोग- किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पाण्डेय जी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने बोला था 100 दिन के अंदर हम महंगाई कम कर देंगे और हमारी सरकार आते ही हम अच्छे दिन लाएंगे
मोदी सरकार के मुनाफाखोरी नीति के चलते महंगाई से जनता परेशान है मोदी सरकार और कंपनियां संगठित होकर पेट्रोल डीजल मैं मुनाफा कमा रही है जनता महंगाई से बेहाल है मोदी सरकार खुद के मुनाफा और पेट्रोलियम कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए लगी हुई है, और बीजेपी की सरकार 35 प्रतिशत के कमी का फायदा जनता को नहीं दे पा रही है और बीते 9 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने पेट्रोल डीजल में भारी-भरकम एक्साइज ड्यूटी लगाकर 30 लाख करोड़ रुपए गरीब जनता की जेब से निकाल लिया है और अब पेट्रोलियम कंपनियों को आरक्षण देकर उनके फायदे के लिए काम कर रही है गरीब जनता महंगाई से परेशान हो रही है उनकी पीड़ा को केंद्र की सरकार समज नहीं पा रही है
किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय जी ने कहा केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार नरेंद्र मोदी जी चीक चीक कर कहां करती थी अच्छे दिन आएंगे अच्छे दिन आएंगे क्या यही है अच्छे दिन आज टमाटर के भाव 200 के पार आम जनता परेशान हैं
और, मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते सब्जी की कीमत में की बढ़ोतरी हुई है दवाइयों के कीमत में 30 प्रतिशत, किताब, कॉपी स्टेशनरी, जूता ,चप्पल, के दाम में 20 प्रतिशत खाद्य तेल दाल शक्कर कपड़ा टोल टैक्स ऑटो पार्ट्स सभी आवश्यकता वस्तुओं में 2014 के मुकाबले में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय जी ने कहा कि पिछले 1 महीने में टमाटर 200 की है धनिया 200 की है
अदरक 400 की है और मिर्च 400 की लहसुन 130 का और जो मोदी जी महंगाई की मार से बचने का वादा करके सत्ता में आए थे उन्होंने आंख पर ऐसी पट्टी बांधी कि पिछले 9 साल से खुली नहीं है उनके राज्य में 2013 से 2023 तक के बीच में आटे के दाम में 46 प्रतिशत वृद्धि हुई है और चावल ₹25 किलो बिकता था आज वहां ₹36 किलो ऊपर चला गया और दाल ₹72 किलो मिला करता था आज 130 के ऊपर चला गया क्या यही अच्छे दिन है और
सबका साथ सबका विकास परंतु सबका साथ तो है लेकिन विकास अंबानी और अडानी का है यह है मोदी नीति,,
जय कांग्रेस विजय कांग्रेस

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read