नानपारा कब्रिस्तान के तालाब मे नहाने गए तीनो बच्चों की डुबकर हुई मौत

नानपारा कब्रिस्तान के तालाब मे नहाने गए तीनो बच्चों की डुबकर हुई मौत

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता – शाहिद अफरीदी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)


नानपारा कब्रिस्तान के तालाब मे नहाने गए तीनो बच्चों की डुबकर हुई मौत

आज दिनांक 01 अगस्त2023 कोजनपद बहराइच के नगर नानपारा कब्रिस्तान तालाब मे नहाने गए तीन बच्चों की डुबकर मौत हो गई घटना की जानकारी परिजनों को जैसे मिली तीनों घरों में कोहराम मच गया देखते ही देखते मृतकों के घरों पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नानपारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकालवाया गया मृतक बच्चों के नाम व पता -1. गोलू पुत्र मुबारक 8 वर्ष निवासी कहारन टोला नानपारा जनपद बहराइच ,2. बादल पुत्र निरहू 7 वर्ष ,
3.अमित पुत्र बाबू 6 वर्ष निवासी कुछबंधिया टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच घटना से नगर शोक का माहौल बना हुआ है इस मौके पर
नानपारा प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, लेखपाल बृज बहादुर जयसवाल,
आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल वहीद आदि लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read