घास भूमि पर दबंगई पूर्वक कब्जा कर दिया फिर मकान का भी निर्माण कर दिया,फिर एसडीएम की कोई कार्यवाही नहीं करने पर आवेदक ने दिया क्लेक्टर को ज्ञापन

घास भूमि पर दबंगई पूर्वक कब्जा कर दिया फिर मकान का भी निर्माण कर दिया,फिर एसडीएम की कोई कार्यवाही नहीं करने पर आवेदक ने दिया क्लेक्टर को ज्ञापन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

घास भूमि पर दबंगई पूर्वक कब्जा कर दिया फिर मकान का भी निर्माण कर दिया,फिर एसडीएम की कोई कार्यवाही नहीं करने पर आवेदक ने दिया क्लेक्टर को ज्ञापन


देवभोग- मुख्याल्य देवभोग का यह मामला सीनापाली ग्राम पंचायत की है जिसमें घास जमीन को अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है घास भूमि खसरा नंबर 655 रकबा 0.40 हेक्टियार में स्थित है,जिसे अनावेदक बंसीधर सोनी पिता
चंद्रभान सोनी जाति सोनार निवासी सीनापाली के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा करते हुए मकान निर्माण किया गया है,यह कि उक्त भूमि शासकीय भूमि है जिसका उपयोग हमेशा सार्वजनिक कार्य हेतु किया जाता है किंतु अनावेदक बंशीधर सोनी पूर्व उपसरपंच पती होने के कारण उक्त पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय भूमि दबंगई पूर्वक कब्जा कर मकान निर्माण किया है जिसकी जांच करने के लिए एसडीएम को भी दे चुका हूं परंतु आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आवेदक परेशान हो कर देवभोग दौरे में आए कलेक्टर के पास ज्ञापन सौपा और कहा कि जल्द से जल्द इसकी निराकरण करने का निवेदन किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read