छुरा से रसेला मार्ग में रावणाभाठा के पास नाला में बनी पुल जर्जर आने जाने में पब्लिक हुई परेशान दुर्घटना होने की आशंका

छुरा से रसेला मार्ग में रावणाभाठा के पास नाला में बनी पुल जर्जर आने जाने में पब्लिक हुई परेशान दुर्घटना होने की आशंका

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छुरा से रसेला मार्ग में रावणाभाठा के पास नाला में बनी पुल जर्जर आने जाने में पब्लिक हुई परेशान दुर्घटना होने की आशंका

छुरा। छुरा से रसेला मार्ग मे रावणाभाठा के पास नाला में बने पुल जर्जर होने कारण भारी वाहन,दुपहिया, चारपहिया वाहनो सहित आम नागरिको चलने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताते की छुरा मुख्यालय रसेला मार्ग से दर्जनों गाँव जुडे। होने कारण आये दिनों दैनिक उपयोंग के वस्तुओं शिक्षक शिक्षकाओं छात्र छात्राओ को तथा आम जनताओं को शासकीय कार्य जैसे विभिन्न कार्यों के लिए जाना पड़ रहा है।क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकंठ सिहं ठाकुर ग्राम के पंच युवा नागरिक गोवर्धन साहू व पींटू साहू ने विभाग को बरसात के दिनों ततकाल संज्ञान में लेकर निर्माण करने की बात ही है शासन प्रशासन के द्वारा रावणाभाठा पूल की जीर्णोद्धार नही होने पर ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम कर शीघ्र निर्माण के लिए बाध्य किया जायेगा जनपद सदस्य ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा की पी डब्ल्यू डी विभाग गरियाबंद के ई साहब से चर्चा कर समस्याओ का हल करवाने की बात कही इन समस्याओं को जिलाधीश गरियाबंद को जनदर्शन में अवगत कराते हुए शीघ्र निर्माण करवाने की माँग करने की बात कर ग्रामीणों की आक्रोश को शांत किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read