दोपहिया वाहन चोरी करने वाला मोहन तांडी उर्फ कालिया गिरफ्तार

दोपहिया वाहन चोरी करने वाला मोहन तांडी उर्फ कालिया गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

दोपहिया वाहन चोरी करने वाला मोहन तांडी उर्फ कालिया गिरफ्तार

 

विवरण – प्रार्थी परमानंद नायक थान। गोलमार्केट में रिपोर्ट दर्ज करें कि वह दिन 30.07.2023 को फ़्लोरिडा उपाध्याय नगर, रायपुर में रहता है, उसकी मोटर साइकल पेज नंबर CG-04-DE-0519 पेटी लाइन गोल मार्केट में जैन ट्रेडर्स के पास है। खड़ा किया गया था. प्रार्थी अपनी दुकान में काम करके करीब 16.20 बजे निकला तो मोटर सायकल खड़े हुए की जगह पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर प्रार्थी की दोपहिया गाड़ियों की चोरी हो गई थी। जिस पर अज्ञात अचल संपत्ति प्राधिकरण गोल मार्केटिंग में अपराध क्रम 214/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गोल मार्केटिंग के नेतृत्व में थाना गोल मार्केटिंग पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आमादी की पतासाजी शुरू की गई। टीम के सदस्य घटना स्थल और उसके आसपास स्थित सी.सी.टी.व्ही. अपराधियों के सबूतों का सबूत देने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात नाबालिगों की पतासाजी में मुखबीर भी शामिल हो गया। इसी दौरान टीम के सदस्य को घटना में शामिल किए गए नाबालिग अनाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्य राजीव आवास गोल बाजार निवासी मोहन तांडी नीका कालिया को पतासाजी कर लिया गया। मोहन तांडी नीका कालिया को नामांकित घटना के संबंध में पूछताछ से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताई गई दोपहिया वाहन चोरी की घटना के बारे में बताया गया।

जिस पर मोहन मोहन टांडी नाइक कालिया को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर *कब्जे से 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 10,000/- प्याज जब्त* किया गया है।

*गिरफ्तार तांडी – मोहन तांडी नीका कालिया पिता कबीर तांडी उम्र 26 साल निवासी राजीव आवास थाना गोलबाजार, रायपुर।*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read