संकुल स्तरीय कार्यक्रम संकुल केंद्र मुचबहाल में किया गया आयोजन बोलेगा बचपन

संकुल स्तरीय कार्यक्रम संकुल केंद्र मुचबहाल में किया गया आयोजन बोलेगा बचपन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संकुल स्तरीय कार्यक्रम संकुल केंद्र मुचबहाल में किया गया आयोजन बोलेगा बचपन

मैनपुर -:- गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुचबहाल में सम्मानीय कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के अभिनव पहल से गरियाबंद जिला में चलाये जा रहे

 

*बोलेगा बचपन *कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा को महत्व देते हुए छात्रों के झिझक को दूर करने, निर्भीकता लाने, बच्चों की डर को दूर करने को लेकर, बच्चों को मंच पर लाया जा रहा है,

जिससे छात्रों की हौसला बढ़ रही है, इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री नवीन भगत,जिला मिशन समन्वयक श्री के एस नायक, जिला नोडल अधिकारी श्री श्याम चन्द्राकर, जिला ए पी सी श्री मनोज केला, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्रीचंद्रशेखर मिश्रा, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक मैनपुर श्री शिवकुमार नागे, के कुशल मार्गदर्शन में दिनाँक 19/08/2023 दिन शनिवार को मेघा संकुल केन्द्र , विकास खण्ड मैनपुर जिला गरियाबंद में छात्रों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें संकुल केन्द्र मुचबहाल,बजाड़ी, तेतलखुटी, आड़पाथर,के छात्र प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए, जिसमे संकुल केन्द्र बजाड़ी से कु तेजस्विनी यादव, कु डिकनेश्वरी यादव, कु रानी मांझी, प्रशांत नागेश, प्रथम स्थान प्राप्त किये, संकुल केन्द्र मुचबहाल से घनश्याम नागेश, हेमशंकर यादव, प्रथम स्थान प्राप्त किये, संकुल केन्द्र तेतलखुटी से कु पद्मश्री खरे, पंकज कुमार राजपुत, सुहानी राजपुत, पंकज कुमार नागेश, आड़पाथर संकुल से विष्णु देव यादव, रुबिला नायक, प्रथम स्थान प्राप्त किये /प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया गया /कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्रभारी श्री महेन्द्र कुमार टण्डन, श्री सुरेन्द्र कुमार धिरहे, श्री ईश्वर सिंह चौहान, हेमा ध्रुव, तथा संकुल समन्वयक श्री जगजीवन ठाकुर, रमेश कुमार राजपुत, पदुसिंह नायक, बली राम नेताम के साथ शिक्षक टीकम सिंह मांझी, बिरेन्द्र शांडिल्य, केवल सिंह मांझी, बसन्त कुमार साहू, सुशांत कुमार ठाकुर, लुहेन्द्र कुमार ठाकुर, शेषकुमार भास्कर, दामोदर कश्यप, वैष्टव मरकाम अनिश कुमार सोनकर, भरत भुषण सगरिया, डिंगल मांझी, ईश्वर मांझी, बेनुर सिंह नागेश, नारायण यदु, बनसिंह नागेश, उमाशंकर नेताम, गगनेश्वर साहू, ब्रजेश कुमार वर्मा, उदयसिंह नायक व गांव के प्रबुद्ध जन तथा स्कूली छात्र छात्राउपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read