छुरा। एकीकृत महिला एवं आँगनबाड़ी बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य समिति जनपद पंचायत छुरा के अवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

छुरा। एकीकृत महिला एवं आँगनबाड़ी बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य समिति जनपद पंचायत छुरा के अवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छुरा। एकीकृत महिला एवं आँगनबाड़ी बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य समिति जनपद पंचायत छुरा के अवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति के सभा पति सुश्री बुंदा साहू के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
बैठक में आईसीडीएस सी एल साहू परियोजना ने एजेण्डा को विस्तार से बताया कि सभी आँगनबाड़ी केन्द्र में रेडी टे ईट, मिलेट का वितरण किया जा रहा है, जच्चा-बच्चा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी को गणवेश वितरण किया जा चुका है और सभी केन्द्र नियत समय पर संचालित हो रही है।
ब्लाक में चार आँगनबाड़ी के जिसमे छुरा नगर के वार्ड क्रमांक 15 मे तथा कुरेकेरा, कोसमी, और अतरमरा के केन्द्रों मे एक एक कार्यकर्ता व कार्यकर्ताओं में एक सहायिका पद की नियुक्ति किये जाने की जानकारी दी। वही नव नियुक्ति हेतु फिंंगेश्वरी के केन्द्र के लिए दावा आपत्ति में प्राप्त आवेदनों पर परीक्षण किया गया।
समिति सदस्यों के द्वारा परीक्षण उपरान्त पात्र अभ्यर्थी को नियुक्ति आदेश जारी करने तथा ब्लाक में सेवा निवृत्ति से पद रिक्त होने वाले केन्द्रों के लिए शीघ्र विज्ञापन निकालने सर्व सहमति से प्रस्ताव पास कर अनुमोदन किया गया।
बैठक में प्रमुख रुप से वन सभापति रजनी सतीश चौरे सदस्य व वरिष्ठ सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, लगनी अवध साहू, सुश्री खिलेश्वरी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read