यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से ग्राम कामेपुर में लगाया गया नया ट्रांस्फार्मर ।

यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से ग्राम कामेपुर में लगाया गया नया ट्रांस्फार्मर ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संवाददाता – हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से ग्राम कामेपुर में लगाया गया नया ट्रांस्फार्मर ।

धवलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत – घटौद के आश्रित ग्राम- कामेपुर मे युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव- यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे ग्रामीणो मे खुशी की लहर। जिसमे आज प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गरियाबंद बिसाहू सिन्हा ,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष घटौद रितेश नेताम, कोषाध्यक्ष कैलास यादव, युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष घटौद चंदन नागेश ,ग्राम के वरिष्ठ खामसिंग नागेश, लेखराम नागेश, हरलाल नागेश, उर्मिला नागेश, चैती बाई नागेश, आनंंद यादव, दिनेश यादव, रामेश्वर कपिल, ओषित यादव, उदेराम नेताम, काशी नेताम, एंव बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read