छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले प्राचार्य के खिलाफ जनदर्शन कलेक्टर में किया गया शिकायत

छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले प्राचार्य के खिलाफ जनदर्शन कलेक्टर में किया गया शिकायत

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता- हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले प्राचार्य के खिलाफ जनदर्शन कलेक्टर में किया गया शिकायत

जिला मुख्यालय में स्थित ग्राम मरदाकला ग्राम पंचायत मरदाकला वि.ख. व जिला गरियाबंद से जानकारी मिला है कि ग्राम मरदाकला दिनांक 08-09-2023 दिन शुक्रवार को शालेय छात्र के साथ शाला प्राचार्य रवि प्रकाश अंगारे के द्वारा छेडछाड़ व बदतमीजी किया गया एवं इसके पूर्व भी छात्राओं के साथ लगातार ऐसा कृत्य किया जा रहा है एवं विरोध करने पर टी. सी. देकर शाला से बाहर निकाल देने की धमकी दे जाता है एवं मारपीट किया जाता है जिससे छात्राओं की मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और छात्र शाला जाने से कतराते है । छात्राओं के द्वारा इस घटना का जानकारी मिलने पर छात्राओ के परिवार वालो ने घटना की जानकारी युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव को फोन के माध्यम से जानकारी दिया यशवंत यादव के नेतृत्व मे आज जिला मुख्यालय गरियाबंद जनदर्शन मे पहुँचकर प्राचार्य के खिलाफ FIR दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग किया गया जिसमे प्रमुख रूप से , सरपंच ग्राम पंचायत मरदाकला सावित्री बाई सोरी ,युवा कांग्रेस ब्लाक सह सचिव नेपाल सोरी, ललीत मरकाम, यामिनी, योगिता, मनीषा, रानी, पिंकी, काजल, बलीयार नेताम, ग्राम पटेल, मगन सिह सोरी, मोहन मरकाम, परित लाल नागेश, धुरसिह दीवान, कन्हैयालाल मरकाम, उषा नेताम, दुकाला नेताम, भूपेन्द्र नेताम, टेमन नागेश, नरेंश सोरी, बडी संख्या मे स्कुली छात्राओ, ग्रामीणो के साथ गरियाबंद पहुँचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read