सातपारा झरगांव के मालगुजार कांतिलाल पाथर अपने ईष्ट मित्रों से मिलने नवा खाई जोहार भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने पहुंचे मदागमुड़ा क्षेत्र

सातपारा झरगांव के मालगुजार कांतिलाल पाथर अपने ईष्ट मित्रों से मिलने नवा खाई जोहार भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने पहुंचे मदागमुड़ा क्षेत्र

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सातपारा झरगांव के मालगुजार कांतिलाल पाथर अपने ईष्ट मित्रों से मिलने नवा खाई जोहार भेट मुलाकात कार्यक्रम करने पहुंचे मदागमुड़ा क्षेत्र

आज पारंपरिक नुवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन सभी वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ग्राम मदागंमुडा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में दस-बारह गाँव के सभी समाज के युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सम्मिलित हुए । इस सुअवसर पर सबसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कांतिलाल पाथर

गोहरापदर-:- क्षेत्र के आदिवासी अंचल के ग्राम मदागंमुडा में आदिवासी राज गोंड़ समाज में नवाखाई का पर्व परंपरा अनुसार धूमधाम के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम अपने देवी देवताओं का विशेष पूजा अर्चना कर नया चावल का भोग लगाया गया।आदिवासी अंचल में नवाखाई के दिन नव चावल का भोग बुढा़देव दूल्हा देव देवताओं को एवं कुलदेवी तथा अपने पूर्वजों को अर्पित कर पूरे परिवार एक साथ नवाखाई का पर्व मनाया गया।नवाखाई पर्व में कोरिया पत्ता और नई धान का विशेष महत्व रहता है।नवाखाई पर्व के दिन कोरिया पत्ता एवं दोना बनाकर पूजा अर्चना किया गया।और नया प्रसाद कोरिया पत्ता में ही ग्रहण किया जाता है।उसके बाद घर के सभी छोटे-बड़े सदस्यों को नवा जोहर अर्थात प्रणाम करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। राज गोंड़ समाज में नवाखाई का पर्व भाद्रपद शुक्ला पक्ष पंचमी के दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।और उसका दूसरे दिन बासी तिहार भी मनाया गया घर के आंगन में सभी परिवार बैठकर अपने बुढा़देव,ईष्ट देवी देवताओं,का पूजा करते हुए नए धान की बालियां चिवड़ चावल दूध नारियल और अन्य भोग अर्पित किया गया।तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा एक साथ एक जगह बैठकर चिवड़ प्रसाद ग्रहण किया गया।और समूह भोजन पश्चात बड़े बुजुर्ग के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया। और तीसरे दिन श्री कांतिलाल पाथर के द्वारा अपने राज गोंड समाज के इष्ट मित्रों के साथ मिलने के लिए मदागमुड़ा क्षेत्र के 10- 12 गांव का भ्रमण किया गया बूढ़े बुजुर्ग से मिलकर अपने आशीर्वाद लिए

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read