जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीसाहू ने किया मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ कहा रामायण की शिक्षा को अपने जीवन में उतारें

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीसाहू ने किया मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ कहा रामायण की शिक्षा को अपने जीवन में उतारें

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीसाहू ने किया मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ

कहा रामायण की शिक्षा को अपने जीवन में उतारें

 

राजिम-: – जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम पोड में दो दिवसीय रामचरित मानसगान को जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास के रचित रामचरित मानस को पढ़कर अपने जीवन में उतारकर प्रसांगिक बनाये उन्होंने कहा कि मानस गान के माध्यम से भगवान राम के चरित्रों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिये।भगवान राम छत्तीसगढ़ में लगभग 10 वर्ष तक वनवास का समय बिताये हैं। भूपेश बघेल की राज्य सरकार द्वारा राम वन गमन पथ का संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में कोरिया से लेकर सुकमा जिले के रामाराम तक 52 स्थलों को चिन्हांकित किया गया है जिसमें से 09 स्थानों पर संरक्षण कार्य प्रांरभ किया गया है, जिसमें चन्दखुरी में माता कौशिल्या का मंदिर निर्माण कार्य पूरा किया गया है।उन्होंने कहा कि भगवान राम शिवरीनायण में माता शबरी से मिले थे, इसलिए शिवरीनारायण धार्मिक स्थल बन गया है।श्रीमती साहू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव-गांव में रामायण, तीज-त्यौहार और संस्कृति का संरक्षण के लिए प्रति वर्ष 01 लाख रूपये दिये जाने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर जनपद पंचायत सभापति रजनी चौरे, सरपंच दयबती दिवान,ग्राम समति अध्यक्ष,पंच,समति के सदस्यों के अलावा बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read