सुनार कारीगर संघ के अध्यक्ष नियुक्त किए गए चंदन सोनी

सुनार कारीगर संघ के अध्यक्ष नियुक्त किए गए चंदन सोनी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सुनार कारीगर संघ के अध्यक्ष नियुक्त किए गए चंदन सोनी

 देवभोग- सुनार कारीगर संघ के अध्यक्ष नियुक्त किए गए चंदन सोनी प्रांगण देवभोग व अन्य गॉव जैसे की गंगराजपुर,घूमरगुड़ा, सीनापाली,कुम्हड़ई,खुर्द,लाटापरा,बांडीगांव के सभी सुनार कारीगर के सदस्य उपस्थित थे।

इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय ली गई साथ ही सुनार कारीगर संघ को सशक्त बनाने के लिए सर्व सहमति से नव नियुक्त पदाधिकारी बनाए गए,


चंदन सोनी को संघ का अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया व ,रमेश सोनी संरक्षक,और डोवेंद्र सोनी सचिव,जितेंद्र सोनी कार्यकारी अध्यक्ष,अनिल सोनी,खिरसिंदुर सोनी,उमाशंकर सोनी,उपाध्यक्ष
रुद्र नारायण सोनी संचालक, खिरसिंधु सोनी कोषाध्यक्ष,मोहंत सोनी सहसचिव,हेमधर,यशवंत, खेमचंद,बालेश,सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रभार,उपेंद्र सोनी, श्याम चरण सोनी,अजय सोनी, श्याम सुंदर सोनी,रुबेन सोनी,डी कृष्णा कार्यकारिणी सदस्य, नरहरि,गोकुल,सुभाष,डोमान, मुकेश,बसंत,परमेश्वर,प्रताप, मानसिंह,निरंजन,अरविंद,भोला, एवं अनेक सदस्यों की उपस्थित थी और बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न हुई!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read