अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में सक्षम दिव्यांग आवासी विद्यालय राजिम के 29 बच्चों ने जिला गरियाबंद समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में सक्षम दिव्यांग आवासी विद्यालय राजिम के 29 बच्चों ने जिला गरियाबंद समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में सक्षम दिव्यांग आवासी विद्यालय राजिम के 29 बच्चों ने जिला गरियाबंद समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए


राजिम -:- आज 26 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में सक्षम दिव्यांग आवासी विद्यालय राजिम के 29 बच्चों ने जिला गरियाबंद समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

इस कार्यक्रम में मूकबधिर बच्चों के लिए चित्रकला रंगोली पेंटिंग नृत्य नाटक का आयोजन किया गया था

जिसमें हमारे सक्षम दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने चित्रकला पेंटिंग रंगोली नृत्य नाटक में भाग लिए और सभी विधाओं में अव्वल नंबर आए और प्रथम द्वितीय इनाम प्राप्त किया

रंगोली में प्रथम स्थान पर कुमारी अंबेश्वरी दूसरे स्थान पर कुमारी दामिनी इस तरह पेंटिंग में प्रथम स्थान पर तारकेश कुमार द्वितीय स्थान पर देवेंद्र कुमार निषाद तीसरा स्थान पर डेम नसाहू ने प्राप्त किया नाटक में भी बालकों ने बाजी मारी

सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया इसके अलावा सभी श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यंत्र और दृष्टि बाधित बच्चों को छड़ी वितरण किया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्रीमती रितु यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद श्री डीपी ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग गरियाबंदश्री आर जी सिन्हा , अध्यक्ष प्रेरक राजिम, डॉक्टर श्री हेल्स सर् जी, आइडियोलाजिस्ट साहू सर जी, प्रेरक गरियाबद से मंजू श्रीवास, श्रद्धा साहू, टिकेश सेन, अनिल सर, सोमनाथ , अभिनाश , कोमल साहू जी, भारत जी, उमेश्वरी जी, भूमिका शामिल रहे, सभी बच्चे इस कार्यक्रम से बहुत् हि खुस हुए आगे ओर अच्छे मेहनत से कार्य ओर पढ़ाई करने की बधाई देते हुए सभी अतिथियों ने सबको सबाशी दिये ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read