झुके सर, हर आंख हुई नम, भारत माता के जयकारों के साथ गुंजा तिरंगा चौक, शहीद जवान राजेश ध्रुव की शहादत को किया नमन

झुके सर, हर आंख हुई नम, भारत माता के जयकारों के साथ गुंजा तिरंगा चौक, शहीद जवान राजेश ध्रुव की शहादत को किया नमन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

झुके सर, हर आंख हुई नम, भारत माता के जयकारों के साथ गुंजा तिरंगा चौक, शहीद जवान राजेश ध्रुव की शहादत को किया नमन

गरियाबंद – झारखंड में आईडी ब्लास्ट में शहीद गरियाबंद जिले के सीआरपीएफ आरक्षक शहीद राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह गरियाबंद पहुंचा।

इस अवसर पर नगर के ह्रदय स्थल तिरंगा चौक में नगरवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने राजेश ध्रुव की शहादत को नमन करते हुए राजेश ध्रुव अमर रहे के नारे लगाए।

मालूम को कि बुधवार को झारखंड के पश्चिम सिंह भूम जिला में
में हुए आईडी बम ब्लास्ट में जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले सीआरपीएफ जवान राजेश ध्रुव शहीद हो गए। राजेश, कोबरा बटालियन में आरक्षक थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली लाया गया। इसके पहले पार्थिव शरीर गरियाबंद पहुंचा।

शनिवार को नगर के लोगो को जैसे ही राजेश के पार्थिव शव के आने की सूचना मिली लोग बड़ी में संख्या में स्वतः ही तिरंगा चौक में एकजुट हो गए। लोगों ने राजेश का शव का पहुंचे ही वाहन में पुष्प वर्षा की। दर्शन किए और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।ज़िला पुलिस प्रशासन के साथ साथ आदिवासी समाज ने भी सहित राजेश ध्रुव को तिरंगा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read