जैविक खेती मिश्रित फसल कतार रोपाई पर 1 दिवसीय प्रशिक्षण।

जैविक खेती मिश्रित फसल कतार रोपाई पर 1 दिवसीय प्रशिक्षण।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता- हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जैविक खेती मिश्रित फसल कतार रोपाई पर 1 दिवसीय प्रशिक्षण।

आज दिनांक 1 अक्टूबर को ग्राम जंगल धवलपुर में प्रेरक संस्था द्वारा संचालित दशरा परियोजना अंतर्गत किसानो के कृषि व्यवस्था में सुधार हेतु जैविक खेती मिश्रित फसल कतार बोनी पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य टीकरा जमीन में मिश्रित फसल को कतार से कैसे लगाएं। जिसमें जमीन एक हो और फसल विविध प्रकार के प्राप्त हो। इस मिश्रित खेती में फसल को नियोजन जिसमें बोवाइ एक साथ हो भले ही फसल पकाने के बाद बारी बारी से काटे जाए दूसरी किसानों को ध्यान देने योग्य बात बताई गई जो हम कतार से पौधा लगाते हैं तो कितने लाइन में मुख्य फसल होगी और उनके सहयक फसल क्या रहेगा और बाउंड्री में क्या फसल दे सकते हैं जिसमें मुख्य रूप से यदि उड़द है तो मिश्रित फसल क्या होगा मक्का है तो मिश्रित फसल अरहर होगा कोदो है तो उसकी सहायक फसल तिल होगा इसी प्रकार बाउंड्री में हम पटवा एवं अमारी जैसे सब्जी भाजी खाने वाले फसल को लगा सकते हैं। यदि हम मडिया को निश्चित अंतराल में कतार में बुवाई करते हैं तो बीडर चलाने के लिए अच्छा बनता है जिसमें हम जैविक खाद् जीवामृत के रूप में डालकर पौधों के पोषक त

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read