रैपर आकाश प्रधान को नव कलमकार साहित्य मंच ने किया प्रदेश स्तर पर सम्मान क्षेत्र में खुशी की लहर।

रैपर आकाश प्रधान को नव कलमकार साहित्य मंच ने किया प्रदेश स्तर पर सम्मान क्षेत्र में खुशी की लहर।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रैपर आकाश प्रधान को नव कलमकार साहित्य मंच ने किया प्रदेश स्तर पर सम्मान क्षेत्र में खुशी की लहर।

छत्तिसगढ़:– गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध रैपर सिंगर आकाश प्रधान ने अपने कविताओं और रैप संगीत के माध्यम से क्षेत्र भर में खूब प्यार बटोरा है , आपको बता दें कि कोरोना काल में लाकडाउन की गम्भीर स्थिति में अपने कविताओं और संगीत के माध्यम से आम जनता को जागरूक किए थे ,
आकाश प्रधान आए दिन देश–विदेश में घटित तत्कालीन घटनाओं को अपने कविताओं और रैप संगीत के माध्यम से आवाज़ उठाते रहते हैं, बाल श्रमिक रोक हेतु, बाल विवाह रोक हेतु, पर्यावरण संरक्षण हेतु ऐसे ही अनेक सु–संदेश को जनता तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाते हैं, जिसके चलते आज नव कलमकार साहित्य मंच ने छत्तिसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय कलमकार सम्मेलन कर प्रदेश के अनेक कलमकारों के साथ ही रैपर आकाश प्रधान को भी प्रमाण पत्र और अवार्ड के साथ सम्मान किया । आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से टीम नव कलमकार तुकाराम राम साहू तरुण, कवि जाजू, कवि आकाश साहू, कवि युगल के साथ ही पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात साहित्यकार श्री सुशील भोले जी और सालिक राम तिवारी रहे।
सभी नव कलमकार को मुख्य अतिथि के करकमलों से ही सम्मान प्राप्त हुआ।
वही कवि तुकाराम राम साहू तरुण ने कार्यक्रम में शामिल समस्त कवियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपनी कलम से लगातार जनहित के लिए समर्पित भाव से कार्य करें नव कलमकार साहित्य मंच आपके साथ है और वही कवि जाजू ने सम्मेलन में शामिल समस्त कवियों को आभार जताया।
आपको बता दें कि नव कलमकार साहित्य मंच पूरे प्रदेश भर में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कलमकारों को जोड़ने का काम कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read