आज जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव ने NH 130 C बिद्रानवागढ नदी के पास बने ब्रेकर को हटवाने के लिए ज्ञापन सौपा गया

आज जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव ने NH 130 C बिद्रानवागढ नदी के पास बने ब्रेकर को हटवाने के लिए ज्ञापन सौपा गया

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता – हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आज जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव ने NH 130 C बिद्रानवागढ नदी के पास बने ब्रेकर को हटवाने के लिए ज्ञापन सौपा गया

 

उन्होने आवेदन मे कहा की बिद्रानवागढ नदी कै पास NH 130c मे ब्रेकर बनाए गये है उसमे दिन प्रतिदिन बहुत लोग दुर्घटना का शिकार होते जा रहे है जो कि ब्रेकर बिच – जंगल मे है मुझे भी बहुत लोगो के द्वारा फोन के माध्यम से शिकायत किया गया है इसलिए आज जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे ब्रेकर को हटवाने के लिए ज्ञापन सौपा गया है ज्ञापन सौपने वाले मे युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष + पंच मोहदा नुतन मरकाम, अशोक मरकाम, महेंद्र यादव, त्रिभुवन नेताम, रामचंद्र ध्रुव , पिलाराम ध्रुव, दुुलार नेताम, छोटू नेताम उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read