महिला सशक्तिकरण के तहत हुए सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता में झरगांव तेतलपारा की छात्रा ने मारी बाजी

महिला सशक्तिकरण के तहत हुए सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता में झरगांव तेतलपारा की छात्रा ने मारी बाजी

इन्हे भी जरूर देखे

महिला सशक्तिकरण के तहत हुए सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता में झरगांव तेतलपारा की छात्रा ने मारी बाज

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

मैनपुर _गत दिनों जिला प्रशासन गरियाबंद के अभिनव पहल पर बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ कार्यक्रम के तहत मैनपुर विकासखंड में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया गया था!यह प्रतियोगिता सर्व प्रथम संस्था स्तर,संकुल स्तर,और मेगा संकुल से चयन कर ब्लॉक स्तर के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया था!ब्लॉक स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता,एकल नृत्य,गायन,कविता पाठ,वाद्य यंत्र वादन,चित्रकला,बांसुरी वादन सहित छत्तीसगढ़ी लोक विधाओं पर आधारित वृहद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था!ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता तीन स्तर पर सम्पन्न हुआ!प्राथमिक,माध्यमिक एवं हाई-हायर सेकडरी स्तर जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव तेतलपारा की छात्रा ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दिया! कु.भवानी दुर्गा कक्षा 5 वीं ने चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।उक्त विधाओं पर ब्लॉक स्तर पर छात्राओं के प्रथम स्थान आने से मेगा संकुल परिवार झरगांव तेतलपारा के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है!जिसमें प्रमुखरूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव के प्राचार्य अभय कश्यप संकुल समन्वयक टेकराम साहू, देवनारायण ध्रुव सुरेश चंद्र टांडेल गोकुल राम बघेल गोविंद यादव चंद्रकांति नागेश रासबिहारी नागेश, प्रेम हंसराज, मोहन नागेश नीलम नागेश ,रुस्तम साहू ,हेमंत साहू, हेमंत प्रकाश साहू, कुमुदिनी, धनेश्वरी ,मदन नेताम सोना, अनिल ठाकुर पुखराज मानसिंह नागेश, अशोक मांझी जयलाल पांडेशामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read