हजारों फीट ऊंचे पहाड़ी में विराजे मां जटियाईन का युवा कांग्रेस बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव एवं वेदराज संघ के संतराम सोरी जी पहुंचकर की पूजा अर्चना

हजारों फीट ऊंचे पहाड़ी में विराजे मां जटियाईन का युवा कांग्रेस बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव एवं वेदराज संघ के संतराम सोरी जी पहुंचकर की पूजा अर्चना

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

हजारों फीट ऊंचे पहाड़ी में विराजे मां जटियाईन का युवा कांग्रेस बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव एवं वेदराज संघ के संतराम सोरी जी पहुंचकर की पूजा अर्चना

रसेला-:- नवरात्री के पंचमी दिन के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भरुवामुडा के आश्रित ग्राम जटियातोरा के हजारो फिट उचे पहाडी मे विराजे मां जटियाईन का युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव,वैध राज संघ गरियाबंद उपाध्यक्ष वैध संत राम सोरी जी ने पहुँचकर पुजा अर्चना कर दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धी की कामना किए समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पुजारी आज पंचमी के शुभ अवसर पर बडी संख्या मे श्राद्धालुओ ग्रामीण क्षेत्रवासीयो पहुँचकर माता की सेवा जस गान कर रहे है इस मौके पर प्रमुख रुप से प्रहलाद नेताम,देवसिंह नागेश,ज्ञानसिंह नागेश,बृजलाल नागेश,मानिक राम,पंचराम,भगुतराम नेताम,तिहार सिंह नेताम राधेलाल,हुमन सिंह नेताम,हरिराम नेताम,राजेश सोरी,गोपी ठाकुर भावसिंह सेन,दुकालू राम नेताम,भगवान सिंह,रमेश नेताम एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read