शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में प्राचार्य डॉ टी एस सोनवानी के निर्देशन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की वंदना तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो में फूलमाला, गुलाल-चंदन लगाया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजनीति विज्ञान के अतिथि व्याख्याता डॉ रेवचन्द दंता द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में बताया कि साल 2014 में भारत सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उसकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की , देश के लिए उनके असाधारण कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है, और सर ने कहा कि इसमें कोई सन्देह नहीं कि उन्होंने भारत को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की है। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की महानता , उनकी एकता की महान सोच के बारे बताया गया। कार्यक्रम में उपास्थित स्वयं सेवकों में से भी कुछ छात्रों ने राष्ट्रीय एकता के महत्व को बताया तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , उक्त प्रतियोगिता में भारीरथी यादव (बी. एस. सी. I) ने प्रथम स्थान तथा धनमती यादव (बी. ए.III) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया । उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री सनत कुमार तथा अतिथि व्याख्याता डॉ रेवचन्द दंता , सुश्री त्रिवेणी सेन, कार्यालयीन कर्मचारी श्री फाल्गुन सिंह नागेश, श्री नवीन कुमार बघेल, श्री मनमोहन सोनवानी व समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read