राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन जिले के प्रत्येक खण्डो में अलग अलग तिथि पर संचलन शस्त्र पुजन और बौध्दीक कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन जिले के प्रत्येक खण्डो में अलग अलग तिथि पर संचलन शस्त्र पुजन और बौध्दीक कार्यक्रम

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन
जिले के प्रत्येक खण्डो में अलग अलग तिथि पर संचलन शस्त्र पुजन और बौध्दीक कार्यक्रम
देवभोग-:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड देवभोग के स्वयंसेवको ने अपने छह उत्सव मे से विजयादशमी उत्सव को आज मनाया।खण्ड के सौ से अधिक संघ कार्यकर्ता ने एकत्र होकर नगरभर में पथ संचलन किया जहाँ नगर के महिलाओ ने संचलन कर रहे स्वयंसेवको पर फूल बरसाया।एक घंटे के संचलन के बाद स्वयंसेवक स्रस्वती शिशु मंदिर पहुँचकर शाखा में उपयोग होने वाले दण्ड को शस्त्र के रूप मे पुजन किया जहाँ उत्सव में काँडसर अलेख आश्रम के संत बाबा उदयनाथ बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे तो वही गरियाबंद जिला के प्रचारक सनत पटेल मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्डहके संघ चालक राजेश अग्रवाल कर रहे थे। वही इस कार्यक्रम मे विभाग व्यवस्था प्रमुख तस्मित पात्र,जिला कार्यवाह चंद्रशेखर नागेश, जयविलास शर्मा, गौरीशंकर कश्यप, खण्ड कार्यवाह रमाकांत बेहेरा,खण्ड सह कार्यवाह नागेश्वर मोरे सहित मंडल के स्वयंसेवक शामिल हुये।

*सनातन रक्षा के लिये समाज में जागरण आवश्यक*–सनत पटेल

संचलन के बाद शस्त्रपूजन बाद संघ के जिला के प्रचारक सनत पटेल ने संस्कृति, धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिये समाज जागरण को जरूरी बताया वही चल रहे चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को भी स्वयंसेवक की जिम्मेदारी बताया।वही भारत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा समाज वीरो की गाथाओ को ना बिसार दे इसके लिये संघ को समाज के बीच रहकर उन्हे बताने की जरूरत है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read