बंद कमरे में एक गरीब आदिवासी सुदामा दो वर्षों से कैद

बंद कमरे में एक गरीब आदिवासी सुदामा दो वर्षों से कैद

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट दरियागंज (छत्तीसगढ़)

बंद कमरे में एक गरीब आदिवासी सुदामा दो वर्षों से कैद


छुरा-:- मानसिक रोग से पीड़ित ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम नवाडीही जहां निवासरत गरीब आदिवासी परिवार जिनके रोगी सुदामा पिता भीमराम खैरवार उम्र 33 पत्नी श्रीमती रतनी बाई 30,पुत्री मीनाक्षी 14/15,यामिनी 10/11साक्षी 4वर्ष सदस्य दो बेटी एक बेटा और पति पत्नि लेकिन जब से बच्चों के पिता की तबीयत खराबी बड़ी घर में पैसे के अभाव के चलते मुश्किल हो चुका इलाज करा पाना जिस कारण एक ही रूम में दो वर्षों से कैद कर रखने को हो चुके हैं मजबूर ग्रामीण और जगन्नाथ पांडे के द्वारा जिले के इंडियन रेडक्रॉस संरक्षक सदस्य व समाजसेवी को यह दुख भरी बात की जानकारी सूचना मिला तो हकीकत जानकारी करने पहुंचे उनके घर वहीं देखा कि परिवार में चिंता बना हुआ था।कि पूरा हमारा परिवार जीवन भर परेशानियां में जीवन जिएंगे वही रोगी के पत्नी ने बताया लगभग 10 वर्षों से मानसिक रूप से कमजोर है लेकिन पहले इलाज करा रहे थे तो ठीक हो गया था लेकिन घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूरी ठीक होने तक इलाज नहीं कर पाए और ना ही बड़ी अस्पताल ले जा पाए क्योंकि हम लोग वहां तक जाने के लिए असमर्थ थे न हीं हमें इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दिया गया जिसके चलते अब समस्या बढ़ती गई और बंद कमरे में रखना पड़ता है वही बड़ी बेटी ने भी बताया पढ़ाई-लिखाई में भी बड़ी परेशानी हो रही है पिता का साइन नहीं होने के कारण स्कूलों की पढ़ाई लिखाई साथ ही हम सभी बहनों भाइयों को आर्थिक तंगी हो चुका है अकेले मा ही कमा पाते है मां बेटियों एवं समाजसेवियों ने शासन प्रशासन से मांगी तत्काल मदद करने की अपील किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read