गम को भुला दे वह गम्मत है नीलकंठ

गम को भुला दे वह गम्मत है नीलकंठ

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गम को भुला दे वह गम्मत है नीलकंठ

छुरा-:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम देवरी में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव दिनांक 28,11,2023 दिन मंगलवार को मनाया गया।जिसमें रात्रिकालीन भूपेश प्रकाश छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी साल्हेटोला जिला कांकेर का कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत देवरी,अध्यक्षता श्री नीलकंठ सिंग ठाकुर सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य जनपद पंचायत छुरा,डेचंद ध्रुव सचिव ग्राम पंचायत देवरी,झनक राम धनुशधारी,श्रीमती गोमती बाई कोटवार,विशेष अतिथि जनता राम धनुसधारी,श्री चरण ठाकुर व्यस्थापक,नरेश ठाकुर भूतपूर्व सरपंच,उपसरपंच श्रीमती गौरी बाई ठाकुर सरपंच प्रीतम ध्रुव,जयराम जगत,रेवा राम ध्रुव,धनेश ध्रुव श्रीमती गणेशिया बाई पंच,हेमलता कंवर,देवकी बाई ध्रुव पंच,अधारूराम ठाकुर भूतपूर्व सरपंच,राधेलाल ठाकुर,मंशा राम ठाकुर,भगवानी ठाकुर,रतुन धनुसधारी दयाराम मंचीसन थे।अतिथियों के द्वारा भगवान शिव,लक्ष्मी नारायण और कार्तिक भगवान के छाया चित्र में पुजा अर्चना आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के रुप में भी मनाया जाता है।वही सिंख संप्रदाय के संस्थापक व गुरु गुरुनानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व के रुप में भी मनाया जाता है।उन्होने कार्तिक पूर्णिमा गुरुनानक जयंती की सभी श्रद्धालुओं,भक्तो को बधाई देते दिया और नाचा,गम्मत,नाटक,प्रहसन को प्राचीन सांस्कृतिक विधा कहते हुए सांस्कृतिक धरोहर बताया।नाचा गम्मत के शाब्दीक अर्थ बताते हुए गम को भुला देने वाली विधा बताया।इस अवसर सरपंच अशोक सिंह ठाकुर,प्रीतम सिंह ध्रुव,युवा नेता दीलिप सिंह ठाकुर ने भी अपने-विचार व्यक्त किया।काँकेर जिला के ग्राम साल्हेटोला चारामा के विविध कला संस्कृति से भरपूर नाचा पार्टी का आयोजन किया गया।मंच का संचालन मानसिंग सिन्हा ने किया वही आभार का प्रदर्शन सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read