जैन मंदिर से 300 वर्ष पुरानी प्रतिमाएं हुई चोरी।

जैन मंदिर से 300 वर्ष पुरानी प्रतिमाएं हुई चोरी।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जैन मंदिर से 300 वर्ष पुरानी प्रतिमाएं हुई चोरी।

विदिशा-:- गंजबासौदा के पास ग्राम सिरनोटा जैन मंदिर से 300 वर्ष प्राचीन 4 प्रतिमाएं हुई चोरी। मंदिर के पिछले हिस्से में लगी शटर तोड़कर दिया चोरी को अंजाम। पुलिस बल के साथ एफ एस एल टीम ने लिया घटना स्थल का जायजा।

वी/ओ:- गंजबासौदा अनुविभाग के त्योंदा थाना अंतर्गत ग्राम सिरनोटा जैन मंदिर में चोरों ने बोला वीती रात धावा बोलकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया।

मंदिर से भगवान की चार प्रतिमाऐं चोरी की गईं जो लगभग 300 वर्ष से भी अधिक प्राचीन बताई जा रही हैं।

मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान के साथ शांतिनाथ भगवान, आदिनाथ भगवान, महावीर भगवान की प्रतिमाओं को चोरी किया गया है। साथ ही मंदिर जी के सामने घर में भी ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। मंदिर के पिछले हिस्से में लगी शटर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

खबर लगते है तत्काल पुलिस बल , एसडीओपी मनोज मिश्रा के साथ आस पास का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। एफएसएल टीम घटनास्थल पर निरीक्षण कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read