आउ नई सहीबो बदल के रहीबो, 3-13 के बाद 23 में राजिम में भाजपा की जीत 3 का आँकड़ा भाजपा के लिए शुभ,चला रोहित का जादू

आउ नई सहीबो बदल के रहीबो, 3-13 के बाद 23 में राजिम में भाजपा की जीत 3 का आँकड़ा भाजपा के लिए शुभ,चला रोहित का जादू

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आउ नई सहीबो बदल के रहीबो, 3-13 के बाद 23 में राजिम में भाजपा की जीत 3 का आँकड़ा भाजपा के लिए शुभ,चला रोहित का जादू

विधानसभा चुनाव में गरियाबंद जिले भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर में राजिम से रोहित साहू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में 58000 वोटो से जीतने वाले अमितेश शुक्ला इस बार रोहित साहू से 11911 वोटो से हार दिया।रोहित साहू को जहां 96423 मत मिले वही अमितेश शुक्ल को 84512

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद 2003 में लंबे समय बाद भाजपा ने यहां अपनी जीत दर्ज की थी। इसके बाद से लगातार कांग्रेस और भाजपा के बीच हर चुनाव में फेरबदल होता रहा है। 2008 में कांग्रेस, 2013 में भाजपा, 2018 में कांग्रेस जीती। अब 2023 में फिर से भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया है। इस बार भी अमितेश शुक्ला अपनी हार जीत का संयोग तोड़ने में नाकाम रहे। मालूम हो की पूर्व मुख्यमंत्री श्याम चरण शुक्ल के परंपरागत सीट राजिम में 1998 से लगातार 25 साल से अमितेश शुक्ला सीट चुनाव लड़ रहे है। तीन चुनाव जीत ओर तीन चुनाव हारे है।

नहीं चला कर्ज माफी और श्री गृह लक्ष्मी योजना का जादू

विधानसभा चुनाव में कृषि अग्रणी और महिला बाल्हुल्य वाले जिले गरियाबंद में कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी की कर्ज माफी की घोषणा और गृह लक्ष्मी योजना का लाभ कांग्रेस को मिलेगा लेकिन गरियाबंद जिले की जनता ने इसे सिरे से नकार दिया। जिले में 70 फीसदी आबादी किसानों की होने के बाद भी कांग्रेस अपनी घोषणाओं से इन वोटो को अपने पक्ष में साधने में नाकाम रही।

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा में खुशी के लहर कांग्रेस में निराशा

विधानसभा चुनाव में राजिम विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है भाजपा ने जिला मुख्यालय में पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया, वही भाजपा कार्यालय से खुली जीप पर अपने हज़रो समर्थकों के साथ रोहित साहू पहुँचे तिरंगा चौक पर नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने उनका भव्य स्वागत करवाया उसके बाद अपने समर्थकों के साथ रोहित साहू प्रशस्ति पत्र लेने पहुँचे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read