झरगांव तेतलपारा कुराल पूजा में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर श्री हरि विष्णु के चरणों में माथा टेक क्षेत्र के सुख शांति के लिए की कामना

झरगांव तेतलपारा कुराल पूजा में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर श्री हरि विष्णु के चरणों में माथा टेक क्षेत्र के सुख शांति के लिए की कामना

इन्हे भी जरूर देखे

झरगांव तेतलपारा कुराल पूजा में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर श्री हरि विष्णु के चरणों में माथा टेक क्षेत्र के सुख शांति के लिए की कामन

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड के ग्राम झरगांव तेतलपारा में आयोजित कुराल पूजा में शामिल होकर क्षेत्र वासियों के सुख शांति हेतु श्री हरि विष्णु के विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनके चरणों में माथा टेकर कामना की। जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर झरगांव तेतलपारा में आयोजित कुराल पूजा कार्यक्रम में पहुंची तब तेतलपारा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर जी का भव्य स्वागत किया गया इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के साथ हेमचंद नागेश निशु बघेल सैयद बरकत अली सरविंद नागेश धर्मेंद्र पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read