बजाड़ी में पांच दिवसीय महालक्ष्मी पूजा के लिए बाजे गाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

बजाड़ी में पांच दिवसीय महालक्ष्मी पूजा के लिए बाजे गाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

इन्हे भी जरूर देखे

बजाड़ी में पांच दिवसीय महालक्ष्मी पूजा के लिए बाजे गाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा भक्तों का उमड़ा जनसैला

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बजाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से महालक्ष्मी पूजा किया जा रहा है इसके पहले कलश शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा बाजे गाजे एवं मां लक्ष्मी जयघोष के साथ निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल रहे भक्तों ने मां लक्ष्मी जी का जोर शोर से जयकारा लगाया जिससे पूरा गांव भक्ती मय्य नज़र आया। शोभा यात्रा में नगर भर्मण के पश्च्यात इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति नंद कुमारी ठाकुर के कर कमलों से फीता काट कर संपन्न किया गया।आपको बता दें कि यह महालक्ष्मी पूजा से लोग बहुत उत्साह पूर्वक इस पूजा में।विलीन हो गए है यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से इस महालक्ष्मी पूजा का आयोजन कर धूम धाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य पूजा कर्ता श्री नारायण नियाल श्रीमती धानमती नियाल और आचार्य श्री वृंदावन शर्मा जी समिति के पदाधिकारी संरक्षक वरुण कुमार सोरी अध्यक्ष अरुण कुमार साहू उपाध्यक्ष सुक चरण साहू कोषाध्यक्ष दुर्जन राम ठेला सह कोषाध्यक्ष लखीधर सोनवानी सच्ची डोमार सिंह यादव खगेंद्र नागेश सह सचिव धनुर्जय नागेश चूलेश्वर यादव संयोजक शोभा राम बेमाल सुभाष ठेला सहसंयोजक शोभाराम केतकी सुरेश नायक संचालक निरंजन गोपाल त्रिलोक चक्रधारी संगठन क्रता रोहित सोरी परसु सोरी सलाहकार मकरध्वज साहू भंवरलाल नियाल उद्घोषक नीलांबर यादव जितेंद्र ठेला ग्राम पटेल पीतांबर ठेला ग्राम जाकर काम सिंह नेताम रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read