सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के अवसर पर गणित मेला एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया ।

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के अवसर पर गणित मेला एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के अवसर पर गणित मेला एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया ।

लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति देवभोग द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के अवसर पर गणित मेला एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया ।

प्रारंभ से गणित के पीछे यह धारणा बैठी हुई है कि गणित एक कठिन , शुष्क एवं नीरस विषय है । यह पूर्वाग्रह छात्रों के मन में गणित के प्रति डर की भावना को उत्पन्न करता है और इसी भय के कारण वह हमेशा गणित से दूर भागते हैं जबकि विश्व को दशमलव और शून्य देने वाला देश भारत ही है । इस देश में महान गणितज्ञ का जन्म हुआ है ।

भारत के महान गणितज्ञ आर्यभट्ट को शून्य के जनक के तौर पर जाना जाता है । प्राचीन काल में ब्रह्मगुप्त ,भास्कराचार्य , वराहमिहिर आर्यभट्ट ,वैदिक गणित के प्रणेता भारती कृष्ण तीर्थ , बोधायन , याज्ञवल्य जैसे भारतीय गणित की पहचान हुआ करते थे । इनके बाद भी देश के कई गणितज्ञों ने दुनियाभर में अपने गणितीय प्रतिभा के झंडे गाड़े हैं । इसीलिए आज पूरी दुनिया में गणित के क्षेत्र में भारतीय गणितज्ञों को बहुत महत्व दिया जाता है ।

बचपन में गणित को अगर सरल-सहज ढंग से समझाया जाए तो छात्रों के लिए यह विषय सरल और सरस हो सकता है । छात्रों के मन में बैठी गणित के प्रति भय की भावना को दूर करने के उद्देश्य से व उसकी उपयोगिता को समझाने के उद्देश्य से विद्यालय में प्रत्येक वर्ष श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया जाता है

इस अवसर पर क्षेत्र के गणित के शिक्षक श्री प्रकाश पात्र विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी एवं संचालन समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण अवस्थी , सूर्यमन यादव , विजय मिश्रा तस्मित पात्र व नगर के व्यवसायी भागवत कश्यप विद्यालय के आचार्य – दीदी व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता , प्रणवाक्षर ओम व सरस्वती माता के पूजन एवं प्रार्थना से हुआ । तद्पश्चात विद्यालय के भैया – बहिनों ने अपने विचार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का वृत्त कथन विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र साहू ने प्रस्तुत किया । गणित शिक्षक प्रकाश पात्र ने भैया – बहिनों से कहा कि नियमित अभ्यास से गणित भी अन्य विषयों की तरह सरल और सरस हो सकता है । अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अवस्थी ने भी अपना विचार व्यक्त किया । इस उपलक्ष्य में भैया-बहिनों के मध्य गणितीय रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता , प्रश्न मंच ,तात्कालिक भाषण आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही चार्ट एवं मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई । तत्पश्चात आनंद मेला में भैया -बहिनों ने अनेक प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए सभी भैया- बहिनों ने बहुत ही आनंद के साथ आनंद मेले में खरीदारी की । किस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अभिभावकों ने भी उपस्थित रहकर भैया बहनों का उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया-बहिनों में व्यवसायिक गुण का विकास करना है । समस्त कार्यक्रम गणित शिक्षक ओंकारेश्वर ठाकुर एवं राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्य हेमंत यादव ने किया ।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी आचार्य राजकुमार यादव ने दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read