सेन् समाज द्वारा मृतक लखन लाल सेन एवम परिवार को दिया गया श्रद्धांजली, सेन समाज रायपुर और बलौदा बाजार जिले के पदाधिकारी आये सहयोग के लिए सामने

सेन् समाज द्वारा मृतक लखन लाल सेन एवम परिवार को दिया गया श्रद्धांजली, सेन समाज रायपुर और बलौदा बाजार जिले के पदाधिकारी आये सहयोग के लिए सामने

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सेन् समाज द्वारा मृतक लखन लाल सेन एवम परिवार को दिया गया श्रद्धांजली, सेन समाज रायपुर और बलौदा बाजार जिले के पदाधिकारी आये सहयोग के लिए सामने

बलौदाबाजार/ पलारी (29।12।2023) कल दिनांक 29।12।2023 को लाहोद, बलौदा बाजार निवासी 45 वर्षीय लखनलाल सेन उनकी पत्नी रानू सेन 42 वर्ष एवं 16 वर्ष की उसकी बेटी पायल सेन द्वारा रायपुर के मठपुरैना मे आत्महत्या की घटना पूरे प्रदेश मे शोक की लहर एवं चर्चा का विषय बना हुआ था। तो वही सेन समाज इस विषय मे खुलकर सामने आया प्रांत अध्यक्ष पुनीतराम सेन ने लगातार रायपुर और बलौदा बाजार जिला के समाजिक पदाधिकारियो से सम्पर्क साधते हुए मृतक परिवार के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक के कार्यक्रम हेतु व्यवस्था करवाने मे लगे रहे। जानकारी मिलते हि सर्व सेन समाज रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर, उपाध्यक्ष विजेंद्र सेन, हेयर गुरु राज श्रीवास, नारायण सेन और उनके टीम के सदस्य तुरंत मेकाहारा स्थित पोस्टमार्टम केंद्र पहुँचे जहाँ पर उनके प्रयासो से समस्त प्रक्रिया आसानी से पूर्ण हुआ। ज्ञात हो की सेन समाज से भिलाई वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी लगातार सम्पर्क बनाये हुए थे और समस्त गतिविधियों मे नजर बनाये हुए थे, उन्होंने कहा की एक ही परिवार के 3 लोगों का इस प्रकार से आत्महत्या करना कहीं न कहीं संदेह को जन्म देता है। समस्त सेन समाज उनके इस प्रकार के आकस्मिक मृत्यु से आश्चर्य चकित है और समाज के सभी सदस्यों के द्वारा मृत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है, मृतक परिवार को जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी हम सब मिलकर करने का प्रयास करेंगे। पोस्ट मार्टम के बाद तीनो मृतक के शव को अंतिम संस्कार हेतु उनके गृहग्राम लाहोद ले जाया गया जहाँ उनके परिवार के सदस्यों, सेन समाज बलौदा बाजार के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के द्वारा अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था करके रखा गया था। शव के आते हि रायपुर एवं बलौदा बाजार जिला के समाजिक पदाधिकारियों, ग्रामीणों एवं परिजनों की उपस्थिति मे तीनों का अंतिम संस्कार का कार्य संपन्न किया गया। अंतिम संस्कार के पश्चात समाजिक पदाधिकारियो एवं ग्रामीणों के द्वारा मृतकों की आत्मा के लिए शांति श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमे रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर ने कहा की चूँकि पूरे परिवार ने एक साथ आत्म हत्या किया है अतः अब आगे के कार्यक्रम की जिम्मेदारी हम सब समाजिक और ग्रामीण बंधु आपस मे मिलकर हि पूर्ण करेंगे और जो भी सहयोग लगेगा हम् रायपुर् जिले की ओर से भी अपनी भागीदारी हेतु तत्पर है। बलौदा बाजार से सेन समाज के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष (शिक्षक) मूलेश्वर प्रसाद श्रीवास द्वारा रायपुर जिले के समस्त पदाधिकारियों द्वारा तत्काल ऐसे विकट परिस्थिति मे सामने आकर मदद करने और मृतकों के साथ लाहोद तक आकर कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए रायपुर जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा की रायपुर के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रकार से सहयोग पूरे समाज के लिए प्रेरणा का विषय है हम सभी जिले के सामाजिक बंधु उनका आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर सेन समाज लवनराज अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास, उपाध्यक्ष पंचराम सेन, सचिव हरिशंकर सेन, कोषाध्यक्ष विष्णु सेन, सह सचिव लोकनाथ सेन, बलौदा बाजार नगर अध्यक्ष लिलक सेन ,चन्द्रविजय सेन ,देवनाथ सेन ,आत्माराम सेन मौसम सेन,मोहन सेन,अनिल सेन ,सहित समाजिक पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read