कांडेकेला को हराकर गुड़भेली बनी चैम्पियन,

कांडेकेला को हराकर गुड़भेली बनी चैम्पियन,

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कांडेकेला को हराकर गुड़भेली बनी चैम्पियन,

डीएसपी क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 –24

मैनपुर: गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत झरगांव में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ की टीमों के साथ-साथ उड़ीसा की टीमों ने भी भाग लिया जिसमें बड़ी-बड़ी टीमों ने भी अपनी दावेदारी पेश की बावजूद इसके 32 टीमों में केवल कांडेकेला एवं गुड़भेली के बीच फाइनल मैच खेला गया । फाइनल मैच में मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती नंद कुमारी तपेश्वर राजपूत जनपद उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी पटेल सम्माननीय अतिथि श्री दुर्योधन पाथर मालगुजार झरगांव परासर पाथर हेमनाथ पुजारी अति विशिष्ट अतिथि श्री माननीय मोहनलाल नागेश शिक्षक प्राथमिक शाला साल्हेभाटा अध्यक्ष श्रीमान सरपंच तुकाराम पाथर झरगांव आदि उपस्थित रहे। क्रिकेट मैच
12 बजे प्रारंभ हुआ, फाइनल मैच 12/ 12 ओवर का खेला गया जिसमें गुड़भेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 133 रन बनाए, जवाब में कांडेकेला की टीम ने 126 रन बना पाई एवं गुड़भेली 7 रनो से मैच जीत गई। आज के फाइनली टूर्नामेंट के अंपायर रहे श्रीमान प्रवीर नागेश एवं उनके जिगरी भतीजे जीवनेश्वर मांझी द्वारा अंपायरिंग निभाया गया आपको बता दें की झरगांव में प्रतिवर्ष होने वाले क्रिकेट मैच में इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹25000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹15000 तृतीय पुरस्कार 5000 रखा गया था।

टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी स्मृति नीरज ठाकुर

द्वितीय पुरस्कार सरपंच तुकाराम पाथर

तृतीय पुरस्कार मोहनलाल नागेश के लाडले सुपुत्र श्री पंकज नागेश के द्वारा प्रदान किया गया

मैन ऑफ द मैच परासर पाथर के द्वारा हेम कुमार को दिया गया

एवं मैन ऑफ द सीरीज दुर्योधन पाथर मालगुजार के द्वारा गणेश को दिया गया

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में मां kcc क्रिकेट चैंपियन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार का टूर्नामेंट के लिए झरगांव के आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई जो क्रिकेट प्रेमियों एवं क्रिकेट के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन देने हेतु इतनी बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन भी करते हैं

स्मृति नीरज ठाकुर एवं नंद कुमारी तपेश्वर राजपूत ने भी विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आपका यह खेल के प्रति जो लग्न एवं मेहनत है आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपना खेल भावना का परिचय देते हुए अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें यही साधुवाद है। साथ ही जिला अध्यक्ष महोदया स्मृति नीरज ठाकुर ने भी कहा कि जिस प्रकार से इस आयोजन के लिए आयोजन समिति ने जितना मेहनत किया वह काबिले तारीफ है क्योंकि इस सीजन में काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा क्योंकि इस सीजन में कई बार बारिश का सामना भी करना पड़ा बावजूद इसके आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के उत्साह में कमी नहीं होने दिया एवं हर प्रकार की बाधा का सामना करते हुए आयोजन सफल किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जिला अध्यक्ष महोदया जी ने भी आयोजन समिति का एवं विजेता उपविजेता को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ना केवल झरगांव बल्कि पूरे विकासखंड में भी इस टूर्नामेंट में काफी तारीफें हो रही है जिसके लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई।

इस विशाल आयोजन को सफल करने में मां kcc क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष पेनांग केशरी पाथर, उपाध्यक्ष भोजराज नागेश कोषाध्यक्ष ऋषि चरण नागेश सचिव प्रवीर नागेश संचालन मोतीलाल नेताम, पुरुषोत्तम नागेश सलाहकार पुनीत राम नेताम सलाहकार अखिलेश चक्रधारी,कमेंट्री के संचालन हेतु मोतीलाल नेताम एवं सदस्यों में
घनश्याम माझी धन्नजेय नागेश चेतन पाथर सहदेव नागेश उपसरपंच तुकाराम पाथर सरपंच गांव के सभी पंच गण और गांव के सभी बड़े बुजुर्ग महिला सामिल थेभोजराज माझी राहुल नागेश प्रवीर नागेश खिलेश चक्रधारी मोहरलाल चक्रधारी जिवनेस्वर माझी मोहनलाल माझी मोतीलाल नेताम जित्तू माझी अरुण पाथर मनोज नागेश टंकेस्वर नागेश पेनांग केशरी पाथर सौभाग्य वीरेंद्र पुजारी लखपति पुजारी सभी कार्यकरता गण के साथ ही पूरी ग्राम पंचायत झरगांव के नागरिकों एवं महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read