पालक- शिक्षक मेगा बैठक में सामिल हुए प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा के पालक -शिक्षक।

पालक- शिक्षक मेगा बैठक में सामिल हुए प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा के पालक -शिक्षक।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पालक- शिक्षक मेगा बैठक में सामिल हुए प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा के पालक -शिक्षक।

संकुल चिपावंड विकास खंड कोंडागांव जिला कोंडागांव में संकुल स्तरीय पलक- शिक्षक मेगा बैठक में सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया

इसके पश्चात संकुल समन्वयक श्री सुरेश देवांगन द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया इसके पश्चात संकुल प्राचार्य श्री चंद्रेश चतुर्वेदी के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया गया

पालको एवम बालको के बीच सभी बिंदु पर विस्तार से चर्चा किया गया जैसे को मेरा कोना के संबंध में पालको की ओर से सवाल भी पूछा गया ,

पालको के द्वारा अपने अपने बात रखा तथा शिक्षा के लिए माहोल अच्छा होना चाहिए ऐसे।बाते सामने आया इसी तरह सभी बिंदु छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चे में अकादमी प्रगति तथा परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित

शनिवार ,न्यौता भोज आदि सभी बारह बिंदु परचर्चा किया गया इस मेगा बैठक में लगभग 300 पालक एवम शिक्षक की उपस्थिति रही, जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच सु श्री सूरज नेताम ,उपसरपंच श्री सायबोराम पोयम, पंच गण ,सेवा निर्वृत् शिक्षक , वरिष्ठ जन, प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बुधरू पोयम ,प्रधान अध्यापक श्रीमती सुनती मरकाम ,शिक्षक श्री जुजेष्ठिर साहू , माडो नाग, चैत्रराम सोरी सहित लगभग 40 पालक शामिल हुए,

सभी पलको ने पालक -शिक्षक मेगा बैठक की प्रशंशा की तथा आगमी दिनों में शिक्षा गुणवात से सम्बन्धित ऐसी मेगा बैठक रखने की इच्छा जाहिर की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read