शालाओं को नवाचार का केन्द्र बनाएं – हरीश देवांगन समस्या समाधान के प्रश्नों को व्यवहारिक तरीकों से सरल बनाना होगा – शंकर

शालाओं को नवाचार का केन्द्र बनाएं – हरीश देवांगन समस्या समाधान के प्रश्नों को व्यवहारिक तरीकों से सरल बनाना होगा – शंकर

इन्हे भी जरूर देखे

शालाओं को नवाचार का केन्द्र बनाएं – हरीश देवांगन

समस्या समाधान के प्रश्नों को व्यवहारिक तरीकों से सरल बनाना होगा – शंकर

छुरा –:–विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता बालक उच्चतर माध्यमिक शाला छुरा में संपन्न हुआ। जोन स्तर से चुनकर आए बाल वैज्ञानिको ने कई चरणों में चले प्रश्नों का आनंद लिया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में चरणबद्ध रूप से गणित/विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन हेतु सहायक कार्यक्रम समन्वयक विल्सन पी थामस, जिला नोडल ज्ञानेन्द्र शर्मा, कपिल सिन्हा, अर्जुन धनंजय सिन्हा, जिला कार्यालय से देवेन्द्र सिंह आसनी, चंद्रहास साहू, टाकेश्वरी साहू द्वारा व्यवस्थित रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले, बीआरसी हरीश देवांगन के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न हुआ। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हरीश देवांगन ने कहा कि ऐसे आयोजन, शालाओं को नवाचार का केन्द्र बनाने और निरंतर सीखने के वातावरण को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करता है। समन्वयक शंकर लाल यदु ने कहा कि विज्ञान, गणित की समस्याओं का समाधान करने के लिए व्यावहारिक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चे आसपास के वातावरण से जल्दी सीखते हैं। जोन प्रभारी रामलाल टांडे एवं चैतराम कुंजाम ने कहा कि बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला नोडल अर्जुन धनंजय सिन्हा ने मजेदार गणितीय ट्रीक के माध्यम से सदन को जोड़े रखा। जिला नोडल अर्जुन धनंजय सिन्हा, विकासखंड नोडल हेमलाल पटेल, सुदामा प्रसाद लोधी, राजेश कुमार देवांगन, तिजऊ राम साहू निर्णायक रहे। समन्वयक खोरबाहरा निषाद संचालन, कमलेश साहू स्कोरर एवं चुलेंद्र यादव ने समय प्रबंधन में विशेष सहयोग प्रदान किया। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में छुरा बालक संकुल, आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा के छात्र यशराज सिन्हा प्रथम, फाल्गुनी यादव द्वितीय एवं साजापाली संकुल, गोंदलाबाहरा शाला से वैष्णवी महानंद तृतीय स्थान अर्जित किए। कार्यक्रम में प्राचार्य विनोद कुमार देवांगन, समन्वयक पंकज कुमार साहू, नंदझरोखा कुर्रे, प्रवीण द्विवेदी, चेतन कंवर, हरीश साहू, रामचंद्र ध्रुव, लोमस साहू, शारदा प्रसाद साहू, ढालचंद साहू, बलराम साहू उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को शिक्षाविद् के.आर. सिन्हा, एस.आर.निषाद, बीएल तारक, उख़राज ध्रुवा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतराम साहू, प्रधानपाठक निर्भय राम ठाकुर, मुरारी राम देवांगन, रोहित नेताम, उमेश कुमार ढीढी, चंद्रभूषण निषाद, सुशील कुमार पांडे, शीतल चंद्राकर, करुणा वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read