गरियाबंद में आज नाइट गूंजेगा पद्मश्री अनुज शर्मा का भव्य रंगारंग कार्यक्रम

गरियाबंद में आज नाइट गूंजेगा पद्मश्री अनुज शर्मा का भव्य रंगारंग कार्यक्रम

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _में आज की रात गांधी मैदान में “पद्मश्री अनुज शर्मा नाइट” भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होगा समिति की टीम ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं और पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।

 

आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचेंगे समिति ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि बुज़ुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे आराम से कार्यक्रम देख सकें पूरा आयोजन पारिवारिक माहौल में आयोजित होगा जिसकी सुरक्षा और व्यवस्था पर समिति विशेष ध्यान दे रही है 24 साल बाद गरियाबंद में अनुज शर्मा का बड़ा मंच यह पहला मौका होगा जब पद्मश्री अनुज शर्मा गरियाबंद में इतने बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। हालांकि, लगभग 24 वर्ष पहले वे अपनी सुपरहिट फिल्म “मया दे दे मया ले ले” की शूटिंग के दौरान गरियाबंद में लंबे समय तक रहे थे।

बारूका गाँव, गरियाबंद वन विभाग परिसर, हाई स्कूल परिसर और शिकासेर डेम जैसे कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग हुई थी, जहाँ स्थानीय लोगों ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया था अनुज शर्मा ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि

“मैं कार्यक्रम से ज्यादा यहाँ के लोगों से मिलने आ रहा हूँ गरियाबंद की यादें बहुत गहरी हैं यहाँ का वातावरण, नदी-नाले, पर्वत और सबसे बढ़कर यहाँ के लोग मेरे दिल में बसते हैं।”

समिति का कहना है कि इस भावनात्मक जुड़ाव और कलाकार के खास प्रेम के कारण कार्यक्रम बेहद पारिवारिक और यादगार होने वाला है कार्यक्रम आयोजन टीम (समिति सदस्य)

• लीलाराम सिन्हा

• गफ्फू मेमन

• तामेश्वर सोनी

• प्रकाश रोहरा

• अजय देशवानी

• विकाश रोहरा

• शेषनारायण देवांगन

• युगल शर्मा

• टायसन सिन्हा

• अंकित भंडारी

• पंकज सिन्हा

• रिक्की गुप्ता

• लव पांडे

• रवि चंद्राकार

• केशू सिन्हा

• हिमांशु गुप्ता

• आशु कंसारी

• कोमल साहू

• भानु राजपूत

• निखिल भाखरिया

• नरेंद्र साहु (अंकित टाइल्स)

• रेमत देवांगन

• नरेन्द्र साहू

• मोनू सिन्हा

• पप्पू सिन्हा

• तरुण देवांगन

• महेश देवांगन

• विवेक साहू

• जय जायसवाल

• प्रदीप जायसवाल

• आदित्य यादव

• दिनेश राजपुरोहित

• सृजन गुप्ता

• दीप सिन्हा

• अमित बखरिया

• प्रकाश सिन्हा

• सूरज सिन्हा

• अनुराग केला

• क्षितिज गुप्ता

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read