जय माँ भण्डारूनी क्रिकेट क्लब उसरीजोर (भाटीपारा) क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमान जीतेन्द्र ठाकुर जी उपसरपंच तेतेलखुटी के करकमलो से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

जय माँ भण्डारूनी क्रिकेट क्लब उसरीजोर (भाटीपारा) क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमान जीतेन्द्र ठाकुर जी उपसरपंच तेतेलखुटी के करकमलो से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _जय माँ भण्डारूनी क्रिकेट क्लब उसरीजोर (भाटीपारा) क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमान जीतेन्द्र ठाकुर जी उपसरपंच तेतेलखुटी के करकमलो से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

टॉस जीत कर अमलीपदर ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 137 रनो का लक्ष्य झरिगांव को दिया था जिसमें विजेता टीम झरिगांव ने 2गेंदे शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर UPL🏆की ट्रॉफी में कब्ज़ा किया!

विजेता टीम झरिगांव(od)को ट्रॉफ़ी के साथ 21000/-🏆 का पुरस्कार दिया गया एवं उपविजेता टीम अमलीपदर को छोटी ट्राफी🏆 के साथ 11000/- का पुरस्कार प्रदान किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read