प्रेमन ध्रुव को मिला राष्ट्रीय नेशनल कला रत्न अवार्ड

प्रेमन ध्रुव को मिला राष्ट्रीय नेशनल कला रत्न अवार्ड

इन्हे भी जरूर देखे

प्रेमन ध्रुव को मिला राष्ट्रीय नेशनल कला रत्न अवार्ड

छुरा–:–18 जनवरी रविवार को आयोजित अमर शहीद गैद सिंह नायक की सुनहटी चारों में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ धमतरी के तत्वाधान विभिन्न प्रतिभाओं को राज्य राज्य /राष्ट्रीय स्तबीय मानद उपाधि 2026 से नवाजा गया।जिसमें जिला गरियाबंद आवास पारा छुरा निवासी में छत्तीसगढ़ कथा संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में लगातार 15 वर्षों से समर्पित प्रेमन कुमार ध्रुव,पिता बराबु राम, माता स्व.ईश्वरी बाई धुव यह सर्वोच्च को सर्वोच्च उपाधि को प्रदान किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के बुध 78 प्रतिभाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें कला संस्कृति, साहित्य, पत्रकाण्ता कमान सेवा, कृषि महिला उत्थान, बाल विकास स्वास् बादि क्षेत्रों को सम्मिलिकिया गया।उल्लेखनीय है।कि ऐसे रचनात्लक कार्यों के लिए अनेकों ससम्माननीय जनों और मित्रों ने बधाई दिए है।इस दौरान जिला गरियाबंद छुरा से कला संस्कृति साहित्य स्वास्थ्य के विकास,सामाजिक, शिक्षा,लोक कला कार, संगीतकार, नृत्यकार, रंगोली, मेहदी इत्यादि के लिए जऊन हमार ध्रुव को राष्ट्रीय पुरुस्कार के सम्मानीत किया भिलाई छतीसगढ़ सम्मानिता हो चुका है, वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read