बारिश और खराब मौसम के बीच बजरंग बालाजी का शूटिंग करना हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी:- युमेन्द्र कश्यप

बारिश और खराब मौसम के बीच बजरंग बालाजी का शूटिंग करना हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी:- युमेन्द्र कश्यप

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बारिश और खराब मौसम के बीच बजरंग बालाजी का शूटिंग करना हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी:- युमेन्द्र कश्यप

निर्देशक युमेन्द्र कश्यप के निर्देशन व निर्माता गोपाल निषाद लेकर आ रहे हैं एसआरजी फिल्म प्रोडक्शन गुंडरदेही के बैनर तले भगवान महाबली हनुमान की अस्मिता पर बनी छत्तीसगढ़ी हनुमान भजन गीत बजरंग बालाजी जो यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है। बता दें कि इस गीत के रचनाकार और गायक श्री पूनम सिन्हा, जिसमें संगीत दिए हैं कुलदीप सार्वा, मुख्य अभिनय में गोपाल निषाद और भोलेश्वरी पटेल की जोड़ी इस गाने को चार चांद लगा देती है। जिसके नृत्य निर्देशक युमेन्द्र कश्यप व वीडियो रिकॉर्डिंग व एडिटिंग अमित बर्मन रायपुर के द्वारा किया गया है। बता दें कि इस गाने की शूटिंग बालोद जिला के दो अलग-अलग लोकेशन पर किया गया है।

 


निर्देशक युमेन्द्र कश्यप जी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि- इस गाने की शूटिंग हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी, लगभग 2 दिन चली इस गाने की शूटिंग में बार-बार खराब मौसम हमारे लिए रोड़ा बन रहा था। हमने ठान रखी थी इस गाने की सफल शूटिंग करके ही मानेंगे। हमारे आत्मविश्वास और लगन साथ ही साथ महाबली के आशीर्वाद से इस गाने की सफल शूटिंग लगभग 2 दिन में पूरा हुई। जिसका अभी अभी हमने ट्रेलर यूट्यूब पर एसआरजी फिल्म प्रोडक्शन गुंडरदेही के चैनल पर डाले हैं, साथ ही साथ हमारे द्वारा प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाया जा रहा है। महाबली हनुमान के अस्मिता पर बनी सुंदर हनुमान भजन बजरंग बालाजी कल दिनांक 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है। आशा करते हैं कि यह गाना आप सभी को पसंद आएगी।
सभी पाठकों को बता दें की इस गाने को निर्देशन करने वाले युमेन्द्र कश्यप गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत छोटे से गांव तौरेंगा के रहने वाले हैं व युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद के जिलाध्यक्ष भी है, ऐसे में क्षेत्रवासी भी उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्री कश्यप ने क्षेत्रवासियों से इस गीत को ज्यादा से ज्यादा देखने की अपील भी किए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read